दरभंगा : राज्य सरकार की ओर से कपड़ा व्यवसाय पर लगाये गये वैट के विरोध में विगत तीन दिनों से हड़ताल में शामिल कपड़ा व रेडिमेड दुकानदारों ने शनिवार को बाइक जुलुस निकालकर सरकारी नीति का विरोध जताया. सुबह दस बजे दरभंगा टावर से व्यवसायियों ने जुलूस निकाला. जुलूस में चल रहे व्यवसायियों के हाथ में झंडा एवं बैनर थे. जिसपर सरकारी निर्णय को जनविरोधी बताया गया था.
शहर के विभिन्न मुहल्लों से गुजरते हुए व्यवसायी अपनी एकजुटता बरकरार रखने की अपील कर रहे थे. जुलूस में शरद अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, नीतेश पौदार, ओम अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, अरूण सरावगी, अशोक बोहरा, मुकुल बोहरा, मनीष बोहरा, गिरधारी ढनढनिया सहित दर्जनों व्यवसायी शामिल थे.
मनीगाछी. वैट के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने तीसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखी. व्यापारियों ने बाजितपुर बाजार, मनीगाछी एवं सकरी में सड़क पर जुलूस निकालकर सरकार के फैसले का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की. जुलूस में शामिल लोगों ने राज्य सरकार के नाम का एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया. जुलूस का नेतृत्व मकसूदन साह, अरुण साह सहित अन्य कर रहे थे.