मनीगाछी : प्रखंड के किसानों का धान क्रय नहीं कि ये जाने से काफी नाराजगी देखी जा रही है. भटपुरा के किसान विघ्नेश मिश्र, चनौर के धीरज सिंह झा, विश्वमोहन चौधरी, टटुआर के पवन कुमार झा, राजे के अरुण राय सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि अभी तक एक भी किसानों का धान खरीद नहीं किया गया है.
वैसे 22 पंचायतों के पैक्स में मात्र 5 पैक्स ही धान क्रय का काम चालू किया है. चालू वर्ष में मात्र 18 पैक्स ही खरीद के लिए पंजीकृत हो सके हैं. जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को ऑन लाइन दी गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रखंड के लिए निर्धारित 3500 एमटी धान खरीद के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक महज 1500 क्विंटल ही धान की खरीद की जा सकी है. धान खरीद करनेवाले पैक्सों में राजे, चनौर, भंडारिसम, नेहरा पूर्वी एवं ब्रह्मपुरा-भटपुरा शामिल है.