25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9.05 बजे प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा

दरभंगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण मेंं है. अधिकारियों के दल ने तैयारियों का मुआयना सोमवार को समारोह स्थल पर पहुंचकर किया. स्टेडियम में 26 जनवरी की सुबह 9.05 मिनट पर नगर एवं विकास विभाग के मंत्री सह जिला […]

दरभंगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण मेंं है. अधिकारियों के दल ने तैयारियों का मुआयना सोमवार को समारोह स्थल पर पहुंचकर किया. स्टेडियम में 26 जनवरी की सुबह 9.05 मिनट पर नगर एवं विकास विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी महेश्वर हजारी ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद उनका संबोधन जिलावासियों के लिए होगा.

समारोह मंे बीएमपी 13 के एक प्लाटून, जिला शस्त्र पुलिस के दो प्लाटून, एनसीसी के तीन प्लाटून, स्काउट गाइड के एक प्लाटून, होमगार्ड के दो प्लाटून गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. इसके अलावा कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, बिहार शिक्षा परियोजना,

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आईसीर्डीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, उत्पाद विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी.

कार्यक्रम में नशामुक्त ग्राम हो चुके गांव के प्रधान को सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं मेंं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले कुल छह-छह छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं एक दिन पूर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित साइकिल रेस में विजेता रहे महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जायेगा. समारोह मे जिले के छह स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है.

स्कूलों के बच्चें निकालेंगे प्रभात फेरी: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंंे ठंढ के मद्देनजर प्रभात फे री निकालने मंे थोड़ी ढील दी गयी है. इस बावत सभी विद्यालयों के प्रधान को निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
महादलित बस्ती में समारोह होगा आयोजित :गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर परजिला के 108 महादलित टोलों में झंडोत्तोलन किये जायेंगे. इन महादलित टोलों मंे वहां के बुजुर्ग के द्वारा ही ध्वजारोहण किया जाना है. इस मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी. इन महादलित टोलों में चश्मा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.
फैंसी फुटबॉल मैच का होगा आयोजन: गणतंत्र दिवस के मौके पर नेहरु स्टेडियम में अपराह्न ढाई बजे से साढ चार बजे तक प्रशासन बनाम नागरिक एकादश का फैंसी फुटबॉल मैच आयोजित किया गया है. इसका आयोजन जिला खेल संघ के सहयोग से किया जा रहा है. विजेता को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
डीएमसी ऑडिटोरियम मेें होगा सांस्कृतिक आयोजन:सांस्कृतिक संध्या का आयोजन डीएमसी ऑडिटोरियम में 26 जनवरी की शाम 6.30 बजे किया जायेगा. यहां विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राआंे के द्वारा देशभक्ति गीतों एवं नृत्य क ी प्रस्तुति की जायेगी. इस कार्यक्रम मेें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें