दरभंगा : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण मेंं है. अधिकारियों के दल ने तैयारियों का मुआयना सोमवार को समारोह स्थल पर पहुंचकर किया. स्टेडियम में 26 जनवरी की सुबह 9.05 मिनट पर नगर एवं विकास विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी महेश्वर हजारी ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद उनका संबोधन जिलावासियों के लिए होगा.
समारोह मंे बीएमपी 13 के एक प्लाटून, जिला शस्त्र पुलिस के दो प्लाटून, एनसीसी के तीन प्लाटून, स्काउट गाइड के एक प्लाटून, होमगार्ड के दो प्लाटून गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. इसके अलावा कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, बिहार शिक्षा परियोजना,
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आईसीर्डीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, उत्पाद विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी.
कार्यक्रम में नशामुक्त ग्राम हो चुके गांव के प्रधान को सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं मेंं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले कुल छह-छह छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं एक दिन पूर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित साइकिल रेस में विजेता रहे महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जायेगा. समारोह मे जिले के छह स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है.