22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप की शिकायत तो फूंक दी कार

आरोप की शिकायत तो फूंक दी कार हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के नरसरा में आग लगने से एक कार जल गयी. यह गाड़ी गांव के ही मो़ नौषाद की बतायी जाती है. गृहस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को लगभग पचास ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत में मुखिया मो़ साजिद द्वारा पंचायत सचिव […]

आरोप की शिकायत तो फूंक दी कार हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के नरसरा में आग लगने से एक कार जल गयी. यह गाड़ी गांव के ही मो़ नौषाद की बतायी जाती है. गृहस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को लगभग पचास ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत में मुखिया मो़ साजिद द्वारा पंचायत सचिव राम पुकार भगत तथा प्रखंड के कनीय अभियंता रवीश कुमार की मिलीभगत से यहां की योजनाओं में मनमानी करने संबंधी आवेदन बीडीओ पंकज कुमार को सौंपा था. इससे बौखलाए मुखिया के भाई मो़ शाहिद नेे अपने पांच-छ: गुर्गों के साथ मिलकर सोमवार की ही शाम आवेदक के घर जाकर आवेदक और उसकी मां के साथ गाली-गलौज की. अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी. इस घटना से भयभीत मो़ नौशाद ने सोमवार की शाम थाना में एक आवेदन भी दिया था. घटना की सूचना के चार घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने इस मामले की तहकीकात की. कुछ लोगों के बयान भी कलमबद्ध किये. इस दौरान नौशाद द्वारा मुखिया के भाई शाहिद पर ही कार में आग लगाकर सपरिवार मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें