कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतों की गिनती चरणवार वार्डों मेें घोषित किये गये परिणामबेनीपुर. स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेनीपुर नगर परिषद चुनाव का मतगणना कार्य संपन्न हुआ. निर्धारित समय सुबह 8 बजे से निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार की उपस्थित में 9 टेबुल पर मतों की गणना प्रारंभ हुई. प्रथम चक्र में वार्ड एक से 10 तक की मतों का गणना कर उसके परिणामों की घोषणा कर विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने के बाद वार्ड 11 से 19 तक की मतों कमी गणना तीसरे एवं चौथे चक्र में की गयी तथा पांचवें एवं छठे चक्र में वार्ड 20 से 29 की मतों का गणना कर परिणामों की घोषणा कर विजय प्रत्याशियोें को प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान प्रभारी डीएम सह चुनाव प्रेक्षक विवेकानंद झा सहायक निर्वाची अधिकारी सह डीसीएलआर मो. अतहर बीडीओ प्रदीप कुमार झा, डीएसपी अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे. दो घंटा में सभी 27 वार्डों के परिणामों की घोषणा कर दी गयी. इससे जहां अधिकारी राहत की सांस लिये वहीं जैसे जैसे परिणामों की घोषणा होता जाता था विजयी प्रत्याशियों की उत्साह परमान चढ़ता जा रहा था. चुनाव अधिकारी द्वारा बार बार समर्थकों द्वारा नारेबाजी नहीं करने की घोषणा होता रहा पर उत्साहित समर्थक इसे अनसुनी कर अबीर गुलाल उड़ाते हुए नारेबाजी करते रहे. शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना स्थल का इस तरह किला बंदी कर दिया गया था कि किसी का न तो अनाधिकार प्रवेश हो सके ओर न ही समर्थकों की भीड़ जमा हो सके. इसके लिए मतगणना केंद्र के दोनाें ओर बैरियर लगा दिया गया था तथा चार दंडाधिकारी के साथ भारी मात्रा में महिला एवं पुरुष पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. तीन चक्रों में परिणामों की घोषणा की गयी. 8.32 बजे पहले चक्र के परिणामों की घोषणा होते ही बाहर खड़े विजय प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करने लगे तथा अबीर गुलाल उड़ाने लगे तो कई परिणाम की प्रतीक्षा में घर पर बैठे प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र लेने के लिए बुलाने दौड़ पड़े. इसी तरह हर आधे घंटे पर परिणामों का घोषणा होता रहा और दस बजते बजते सभी प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेकर समर्थकों के साथ अपने अपने वार्ड में जीत का जश्न मनाने चल दिये.18 निवर्त्तमान पार्षदों ने मारी बाजी अधिकांश निवर्त्तमान पार्षदों का रहा बोल बाला. बेनीपुर नगर परिषद दूसरे चुनाव की पाली में भी अधिकांश पूर्व पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में जहां कामयाब रहे. 29 वार्ड में 18 पार्षद जहां अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे तो 11 पूर्व पार्षद को जनता ने नकार दिया. यानी दूसरी पाली के लिए 11 नये चेहरे को वार्ड का बागडोर थमा दिया है. इसमें भी कई पार्षदों का चेहरा तो बदला पर परिवार नहीं. कई ऐसे नये चेहरे जीत कर आये हैं जिनका पूर्व में कहीं ससुर तो कहीं भतीजा तो कहीं जेठानी वार्ड प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वैसे कहने के लिए वार्ड 3 से अमित कुमार ठाकुर वार्ड 6 से गीता देवी, 7 से रवींद्र कुमार मिश्र, 10 से देवनारायण यादव, 16 से उमेश यादव, 20 से जीनतुन निशां, 21 से बबीता देवी, 22 से हसीना खातून, 26 से नूरे आलम तो 29 से बलराम झा नये चेहरे के रुप में उभर कर सामने आये हैं. पिता ने पुत्र, तो बड़े भाई ने छोटे को हरायाकहीं बाप बेटे को तो कहीं भाई-भाई को पटखनी देकर जीत हासिल किया. वार्ड 25 के निवर्त्तमान पार्षद महेंद्र पासवान के पुत्र ही उनसे कुर्सी हथियाने को बेताब दिख रहे थे पर चुनावी जंगों में बाप ने बेटे को पटखनी देकर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. वहीं वार्ड 11 के पार्षद अमरनाथ झा का मुकाबला उनके सगे छोटे भाई गंगानाथ झा से था और बड़े भाई के रोब रुतबे के आगे छोटे भाई की एक न चली और वे चारो खाने चित हो गये.
BREAKING NEWS
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतों की गिनती
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतों की गिनती चरणवार वार्डों मेें घोषित किये गये परिणामबेनीपुर. स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेनीपुर नगर परिषद चुनाव का मतगणना कार्य संपन्न हुआ. निर्धारित समय सुबह 8 बजे से निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार की उपस्थित में 9 टेबुल पर मतों की गणना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement