ग्रामीण चिकित्सकों को एम्स ने दिया परामर्श की ट्रेनिंग फोटो .25परिचय. प्रशिक्षण देते एम्स के विशेषज्ञबहेड़ी. पीएचसी में पटना एम्स के सौजन्य से दो दिवसीय टेलिमेडिसिन छतीसा प्रशिक्षण शिविर का आरंभ सोमवार को किया गया. इसमें 120 प्रशिक्षुओं को बीडीओ कॉलिंग के माध्यम से ग्रामीण मरीजों का इलाज एम्स के चिकित्सकों के परामार्श से करने जनकारी दी गयी. प्रशिक्षु के रूप में अधिकतर ग्रामीण चिकित्सक शामिल हुए. मौके पर प्रशिक्षकों ने कहा कि इस शिविर के माध्य से सुदूर देहात के मरीजों को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिल सकती है. उन्हाेंने कहा कि बीडिओ कॉलिंग के माध्यम से पुलिस एवं वाहन चालकों को भी इमरजेंसी मरीजों को प्राथमिक उपचार की सहायता मिल सकती है. एम्स ने 70 हजार मरीजों को चिकित्सा की सुविधा प्रदान की है. इस मौके पर टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संजीव कुमार, जेनरल सर्जन डा. अनिल कुमार, पीएमआर डा. संजय पाण्डेय, हड्डी रोग के डा. आशुतोष, मेडिसीन के डा. अभिषेक एवं डा. शंकर, नेत्र के डा. देवकांत, स्त्री रोग के डा. काजल सहित एम्स के कई कर्मियों ने परामर्श दिया. शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त एसडीपीओ रामविलास महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
ग्रामीण चिकत्सिकों को एम्स ने दिया परामर्श की ट्रेनिंग
ग्रामीण चिकित्सकों को एम्स ने दिया परामर्श की ट्रेनिंग फोटो .25परिचय. प्रशिक्षण देते एम्स के विशेषज्ञबहेड़ी. पीएचसी में पटना एम्स के सौजन्य से दो दिवसीय टेलिमेडिसिन छतीसा प्रशिक्षण शिविर का आरंभ सोमवार को किया गया. इसमें 120 प्रशिक्षुओं को बीडीओ कॉलिंग के माध्यम से ग्रामीण मरीजों का इलाज एम्स के चिकित्सकों के परामार्श से करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement