30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण बहादुरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो नवजात को पल्स पोलियो की खुराक पीलाकर अभियान की शुरुआत की गई. मौके पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पाच वर्ष तक के बच्चों […]

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण बहादुरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो नवजात को पल्स पोलियो की खुराक पीलाकर अभियान की शुरुआत की गई. मौके पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पाच वर्ष तक के बच्चों को अवश्य खुराक पिलावें. 17 से 21 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. मौके पर उन्हाेंने स्वास्थ्य केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान सीविल सर्जन व प्रभारी चिकित्सक को कई निर्देश दिया. बरूआरा पंचायत की पूनम देवी एवं मालती देवी को 14 सौ रूपये का चेक प्रदान किया. इसके अलावा श्री खंडेलवाल ने रामनगर के बारह बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी. निरीक्षण के दौरान उन्हाेंने सीविल सर्जन डा. राम सिंह को केन्द्र में दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रभारी डा. मिथिलेश झा को मरीजों के लिए लगेे बेड को पेन्ट कराने तथा जाली लगाने का निर्देश दिया. प्रभारी ने स्वास्थ्य केन्द्र में बेड, चिकित्सक व स्टाफ की कमी से अवगत कराया. मौके पर प्रमुख चन्द्रावती देवी, उपप्रमुख त्रिभुवन झा, पीएचसी प्रभारी डा. मिथिलेश झा, सीओ दिनेश कुमाार, वीडीओ अविनाश कुमार, सीडीपीओ शैलजा कुमारी, स्वास्थ प्रबंधक रितु राज गुप्ता, यूनिसेफ के एसएमओ पदाधिकारी, मुखिया उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें