22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन निगम की 25 नयी गाड़ियों को मिला परमिट

परिवहन निगम की 25 नयी गाड़ियों को मिला परमिट तीन जिलों में शीघ्र दौड़ेगी बसें दरभंगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की चमचमाती 25 बसों को दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने परमिट जारी कर दी है. ये 25 बसें दरभंगा- मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के विभिन्न मार्गों में चलेगी. पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक […]

परिवहन निगम की 25 नयी गाड़ियों को मिला परमिट तीन जिलों में शीघ्र दौड़ेगी बसें दरभंगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की चमचमाती 25 बसों को दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने परमिट जारी कर दी है. ये 25 बसें दरभंगा- मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के विभिन्न मार्गों में चलेगी. पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक शरणानंद झा के अनुसार दरभंगा से जाले के लिए चार बसें प्रतिदिन दो अप-डाउन, दरभंगा से भेजा के लिए दो बस, लौकहा-दरभंगा के लिए 3 बस, दरभंगा से कुशेश्वरस्थान के लिए 4 बस, दरभंगा-समस्तीपुर के लिए 2 बस, दरभंगा से हरलाखी दो बस दिये गये हैं. इसके अलावा दरभंगा से अंधराठाढ़ी, दरभंगा से रसियारी तक चलेंगी. जानकारी के अनुसार राज्य के सात डिविजन में दरभंगा डिविजन का परफारमेंस सबसे अच्छा है जिसके तहत पथ परिवहन निगम के एमडी ने इस डिविजन को 30 अतिरिक्त गाड़ी यानि कुल 60 बसें आवंटित की हैं. इनमें से इन 25 बसों का परिचालन अगले सप्ताह से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें