25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का 330 पैकेट गेंहू जब्त

कालाबाजारी का 330 पैकेट गेंहू जब्त मनीगाछी. नेहरा ओपी. पुलिस ने बुधवार की रात्रि सोनी फ्यूल से एफसीआइ की गेहूं लदे 10 चक्के वाले ट्रक नं.बीआर 06 जी 8030 को जब्त कर लिया है. एमओ मनीगाछी एवं नेहरा थानाध्यक्ष के संयुक्त रूप से जांच करने पर उस गेहूं को बेनीपुर प्रखंड के महिनाम स्थित विंध्यवासिनी […]

कालाबाजारी का 330 पैकेट गेंहू जब्त मनीगाछी. नेहरा ओपी. पुलिस ने बुधवार की रात्रि सोनी फ्यूल से एफसीआइ की गेहूं लदे 10 चक्के वाले ट्रक नं.बीआर 06 जी 8030 को जब्त कर लिया है. एमओ मनीगाछी एवं नेहरा थानाध्यक्ष के संयुक्त रूप से जांच करने पर उस गेहूं को बेनीपुर प्रखंड के महिनाम स्थित विंध्यवासिनी ट्रेडर्स जिसका प्रोपराइटर श्रवण कुमार मिश्र का पाया गया. उस गेहूं लदे ट्रक को पूर्णिया स्थित पूजा फ्लावर मिल मफा चौक मरंगा भेजा जा रहा था. एमओ मिथलेश कुमार मिश्र ने बताया की ट्रक पर 330 पैकेट गेंहू जो 160 क्विंटल है और जिसका मूल्य 2,76,800 रुपये है, उसे कालाबजारी के लिए व्यापारी द्वारा भेजा जा रहा था. ट्रक पर से बरामद टैक्स इनवाइस और महिनाम स्थित दुकान से बरामद टैक्स इनवाइस में कही मेल नही खाता है. दुकानद से बरामद इनवाइस से काफी मात्रा में गेंहू की कालाबजारी करने का पता चलता है. वही थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की रात्रि गश्ती के दौरान पेट्रौल पम्प पर लगी ट्रक पर संदेह होने पर कागजात की मांग की गयी जो तत्काल नही दिखाया गया. बाद में जांच के क्र म में उसे कालाबजारी का गेहूं पाया. इस संबंध में एमओ के आवेदन पर आवश्यक वस्तु अधिनिय्म 1955 के तहत कांड संख्या 10/16 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें