27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण का शिकार बना है खेसर मध्य वद्यिालय

अतिक्रमण का शिकार बना है खेसर मध्य विद्यालय फोटो:3,4परिचय : मध्य विद्यालय खेसर, मध्याह्न भोजन करते बच्चे जाले. जाले उत्तरी पंचायत का खेसर गांव में शिक्षण संस्थान के रुप में एक मात्र मध्य विद्यालय है जिसकी अधिकांश जमीन अतिक्रमित हो चुकी है़ कक्षा एक से कक्षा आठ तक का वर्ग चलाने के लिए इस विद्यालय […]

अतिक्रमण का शिकार बना है खेसर मध्य विद्यालय फोटो:3,4परिचय : मध्य विद्यालय खेसर, मध्याह्न भोजन करते बच्चे जाले. जाले उत्तरी पंचायत का खेसर गांव में शिक्षण संस्थान के रुप में एक मात्र मध्य विद्यालय है जिसकी अधिकांश जमीन अतिक्रमित हो चुकी है़ कक्षा एक से कक्षा आठ तक का वर्ग चलाने के लिए इस विद्यालय में मात्र छह कमरे हैं, जिसमें एक कमरा ऑफिस सह स्टोर कार्य के लिए व्यस्त है़ इसके प्रधान शिक्षक बच्चा कुमार रजक ने बताया कि वह भी इसी विद्यालय से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की है़ विद्यालय की जमीन पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद आर्थिक रूप से पिछले पादान पर रहकर गुजर-बसर करने वालों के इस गांव में वर्ष 1956 में 18 कठ्ठा जमीन में इस विद्यालय की स्थापना हुई थी़ इसका कागजात सर्वे कार्यालय से प्राप्त कर जिए हैं. उन्होंने बताया कि उन दिनों इस विद्यालय में मात्र एक-दो कमरे के साथ एक बड़ा बरामदा था़ इन्हीं कमरों में पहला से पांचवीं तक की पढ़ाई होती थी़ उन दिनों विद्यालय की जमीन का न कहीं सीमांकन किया हुआ था और न ही चहारदीवारी ही थी़ चहारदिवारी नहीं होने के कारण विद्यालय की जमीन को विद्यालय के पड़ोस में रहने वाले कब्जा करने के साथ उसमें अपना आवास भी बना डाले़ आज भी विद्यालय के चाहरदिवारी के भीतर राजा सहलेश का मंदिर बना हुआ है़ कुंभकरणी निद्रा में सोयी शिक्षा-विभाग को आज तक पता नहीं है कि इस विद्यालय की कितनी जमीन है और कितनी जमीन विद्यालय के कब्जे में है़ सरकारी उपेक्षा का दंश झेलते हुए यह विद्यालय एक-दो शिक्षक के भरोसे चलता रहा़ जब शिक्षा परियोजना बना तब उससे वर्ष 2007 में तीन कमरे का निर्माण हुआ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनने के बाद वर्ष 2014 में तीन कमरा का पैसा फिर आया़ जमीन के आभाव में मंजिल का भवन बनाया गया़ उन्होने बताया कि इन्ही छह कमरे में वर्ग एक से वर्ग आठ तक की कक्षा चलाई जा रही है़ इन दिनों विद्यालय के वर्ग 1 में नामांकित 110 में 44 उपस्थित, वर्ग 2 में 73 में 32 उपस्थित, वर्ग 3 में 141 में 56 उपस्थित, वर्ग 4 में 84 में 48 उपस्थित, वर्ग 5 में 75 में 48 उपस्थित, वर्ग 6 में 105 में 54 उपस्थित, वर्ग 7 में 80 में 46 उपस्थित तथा वर्ग 8 में 70 में 44 छात्र-छात्रायें अक्सर उपस्थित रहते हैं. यहां नौ पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं में एक शिक्षिका प्रतिनियोजन पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें