28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की बैठक में योजनाओं में अनियमितता पर बिफरे सदस्य

बीस सूत्री की बैठक में योजनाओं में अनियमितता पर बिफरे सदस्यविधायक ने कहा- विकास योजना की अनदेखी बर्दास्त नहींमनरेगा की होगी पंचायतवार जांच, पांच सदस्यीय कमिटी गठितफोटो. 23परिचय. बैठक में बोलते विधायक शशि भूषण हजारी व उपस्थित प्रतिनिधि व पदाधिकारीगणकुशेश्वरस्थान- प्रखण्ड बीस सूत्री की बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, कृषि, मनरेगा, बालविकास, शिक्षा, स्वास्थय एवं इन्दिरा […]

बीस सूत्री की बैठक में योजनाओं में अनियमितता पर बिफरे सदस्यविधायक ने कहा- विकास योजना की अनदेखी बर्दास्त नहींमनरेगा की होगी पंचायतवार जांच, पांच सदस्यीय कमिटी गठितफोटो. 23परिचय. बैठक में बोलते विधायक शशि भूषण हजारी व उपस्थित प्रतिनिधि व पदाधिकारीगणकुशेश्वरस्थान- प्रखण्ड बीस सूत्री की बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, कृषि, मनरेगा, बालविकास, शिक्षा, स्वास्थय एवं इन्दिरा आवास का मुद्दा छाया रहा. मनरेगा भवन में बुधवार को बीस सूत्री अध्यक्ष रामानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन मुद्दों के साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर सदस्य उग्र तेवर में दिखे. वहीं पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूकांत चौधरी ने बेरि गांव के स्वतंत्रता सेनानी सह बिहार के एकमात्र दंडीयात्री गिरवरधारी चौधरी उर्फ कारो बाबू का नाम प्रखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी के शिलापट्ट पर खुदवाने, सरकारी बस का परिचालन कुशेश्वरस्थान तक किये जाने का प्रस्ताव पारित कराया. किसानों को गेहूं बीज की अनुदान राशि खाते मंे अविलंब भेजने की बात कही. सदस्य मो. रऊफ ने औराही पंचायत में विगत एक वर्ष से लम्बित पेंशन भुगतान तथा इन्दिरा आवास के द्वितीय किस्त भुगतान, औराही के वार्ड-6 में चल रहे ऑगनवाड़ी केन्द्र की सेविका का चयन रद्द कर पोषक क्षेत्र से बाहर वार्ड -9 के रहने वाले को चयन पत्र दिये जाने का मामला उठाया. वहीं सदस्य श्याम राय ने मनरेगा में गड़बड़ी तथा प्रमुख ने शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमतिता, पशु चिकित्सा पदाधिकारी के 6 महीना से लगातार मुख्यालय से फरार रहने का मामला उठाया. सांसद प्रतिनिधि ने प्रखण्ड के सभी विभागों व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश व छात्रों के बैंक खाता खुलवाने में होने वाले परेशानी से निदान की बात रखी.बैठक में शरीक हुए स्थानीय विधायक शशि भूषण हजारी ने सदस्यों को शांत कराते हुए विभागी अधिकारियों को सुशासन की पाठ पढ़ाते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आमलोगों तक पहुचाने क ा निर्देश दिया. साथ ही आपसी सांजस्य से समस्याओं के निदान की सख्त हिदायत दी. सरकार के न्याय के साथ विकास में किसी प्रकार की अनदेखी करने वाले पदधिकारियों के विरूद्ध विधानसभा व जिला बीस सूत्री की बैठक में मामला उठाने की चेतावनी दी. मनरेगा योजना की पंचायतवार जांच को लेकर विधायक ने बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा पांच सदस्यीय जांच कमिटी बनाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें