कई शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी गबन को लेकर हुआ केससदर, दरभंगा . सरकारी राशि गबन को लेकर बीइओ देवशरण राउत ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर कई शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. कुल 11 लाख 32 हजार 211 रुपये गबन का मामला सामने आया है. इनमें कई विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा भवन निर्माण में 6 लाख 19 हजार 328 एवं स्कूल के रख-रखाव व विकास मद में 5 लाख 12 हजार 883 रुपये हैं. भवन निर्माण में प्राथमिक विद्यालय महुआ के प्रधानाध्यापक विजय कु मार पासवान व शिक्षा सचिव ललिता देवी, प्राथमिक विद्यालय रसलपुर के रवींद्र राम एवं सचिव फूल कुमारी देवी, उत्क्र मित मध्य विद्यालय गौसाडीह के ठाकुर दयानंद शर्मा एवं स्कूल के शिक्षा सचिव व उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहजादपुर के मोहन राम एवं सचिव आशा देवी का नाम शामिल है. इनपर आरोप है कि ये सभी पूर्व में ही स्कूल भवन निर्माण कार्य के लिये सरकारी राशि का उठाव कर लिया है. इतने दिनों बाद भी आजतक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इससे पहले भी शिक्षा परियोजना द्वारा वेतन बंद करने का आदेश निर्गत किया जा चुका है. राशि गबन मामले में संंबंधित अभियंता की संलिप्तता भी उजागर है जो आवेदन में लिखा जा चुका है. अभियंता ने निर्माण का कार्य पूर्ण होने का प्रतिवेदन समर्पित कर चुका है, जबकि कार्य अधूरा पड़ा है. इधर विद्यालय विकास एवं रख-रखाव मद की राशि के विरुद्ध उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करनेवाले तीन स्कूलों पर गबन करने का मामला दर्ज कराया गया है. इनमें स्कूल के विकास एवं रख-रखाव के लिये प्राथमिक विद्यालय चकजमाल खतवे टोल 5 हजार, पोशाक एनआरबीसी मद के लिये प्राथमिक विद्यालय महथापोखर पर 14 हजार, संकुल संसाधन केंद्र में 9 हजार 500 रुपये एवं अनुदान मद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर पांता में 46 हजार की राशि के गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कई शक्षिकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
कई शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी गबन को लेकर हुआ केससदर, दरभंगा . सरकारी राशि गबन को लेकर बीइओ देवशरण राउत ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर कई शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. कुल 11 लाख 32 हजार 211 रुपये गबन का मामला सामने आया है. इनमें कई विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement