रंग पेठिया : रंगमंच को संजीवनी देने की कोशिशदेश के नामचीन कलाकारों का कल से लगेगा जमावड़ा जोर-शोर से चल रही त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी फोटो संख्या- 16परिचय- नाटक का रिहर्सल देते थियेटर यूनिट के कलाकार दरभंगा. रंग मंच को मिथिला क्षेत्र में संजीवनी देने के प्रयास के तहत थियेटर यूनिट बड़ा आयोजन कर रहा है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. आगामी 15 जनवरी से तीन दिनी सांस्कृतिक महोत्सव रंग-पेठिया का आयोजन होगा. पुराने सांग एवं ड्रामा डिविजन तथा नये स्नातकोत्तर संगीत विभाग परिसर में इसको लेकर साज-सज्जा का काम जहां चल रहा है, वहीं राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की तैयारी में यूनिट के कलाकार जुटे हैं. रंग मंच के क्षेत्र में काफी समृद्ध रहा यह इलाका आज दरिद्र सा हो गया है. पहले जहां प्रत्येक गांव में नाट्य टोलियां हुआ करती थी वहीं अब सालों बीत जाने के बाद भी नाटक का मंचन नहीं होता. इक्के-दुक्के स्थानों पर ही आज भी रंग मंच पर प्रदर्शन कला की धमक महसूस होती है. इसी को ध्यान में रखकर थियेटर यूनिट ने इस आयोजन का बीड़ा उठाया. यूनिट के सचिव सागर कुमार सिंह ने बताया कि इस सांस्कृतिक महोत्सव का उद्देश्य इस क्षेत्र के रंग मंच को पुनर्जीवित करने के साथ ही स्थापित रंग मंच के कलाकारों की प्रस्तुति के माध्यम से स्थानीय कलाकारों के सामने स्वमूल्यांकन का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर से होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लगभग अलग कर दिये गये इस कला को भी रंग मंच प्रस्तुतियों की दरिद्रता का एक बड़ा कारण मानते हैं. बता दें कि इसमें मिथिला के चर्चित गोनू झा के चरित्र पर जहां एकल प्रस्तुति होगी, वहीं नाटकों का मंचन, नुक्कड़-नाटक, पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ ही फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगाये जायेगी. लोक रंग के माध्यम से लोक संगीतों, लोक कलाओं से भी स्थानीय दर्शक रू-ब-रू हो सकेंगे. नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से इस सांस्कृतिक महोत्सव की शुरूआत होगी. समापन 17 जनवरी को होगा.
BREAKING NEWS
रंग पेठिया : रंगमंच को संजीवनी देने की कोशिश
रंग पेठिया : रंगमंच को संजीवनी देने की कोशिशदेश के नामचीन कलाकारों का कल से लगेगा जमावड़ा जोर-शोर से चल रही त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी फोटो संख्या- 16परिचय- नाटक का रिहर्सल देते थियेटर यूनिट के कलाकार दरभंगा. रंग मंच को मिथिला क्षेत्र में संजीवनी देने के प्रयास के तहत थियेटर यूनिट बड़ा आयोजन कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement