भाजपा के सांगठनिक चुनाव को महामंत्री ने पढ़ाया पाठ कहा- 35 वर्ष से अधिक के नहीं होंगे मंडल अध्यक्ष फोटो संख्या- 17परिचय- बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा के साथ दल के कार्यकर्ता़ दरभंगा. भाजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर सोमवार को यहां पहुंचे पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह जिला सदस्यता प्रभारी सुधीर शर्मा ने समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी संगठन का महापर्व चल रहा है. तीन साल पर इसका पुनर्गठन होता है. सदस्यता अभियान में जोरशोर से जुट जायें. सभी वर्गों को सम्मान दें. महिलाओं को प्रमुखता से शामिल करने का प्रयास करें. परिसदन में आयोजित इस बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि सक्रिय सदस्यता 20 जनवरी तक चलेगी. 27 फरवरी तक इसका सत्यापन होगा. चुनाव के मद्देनजर 15 पंचायत से उपर के सभी पंचायत का विभाजन कर दिया जायेगा. 10 फरवरी तक स्थानीय समिति का चुनाव होना है. 11 से 15 फरवरी तक मंडल अध्यक्ष चुने जायेंगे. मंडल अध्यक्ष की उम्र सीमा 35 वर्ष अधिकतम तय की गयी है. इससे अधिक के उम्र वाले मंडल के अध्यक्ष नहीं हो सकेंगे. उन्होंने 20 जनवरी को होनेवाली कर्पूरी जयंती तथा 25 फरवरी को प्रस्तावित प्रशिक्षण वर्ग को लेकर भी कई निर्देश दिये. जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में महामंत्री कृष्ण भगवान दास, विधायक संजय सरावगी, पूर्व विधायक अशोक यादव, पूर्व एमएलसी मिश्री लाल यादव, रंगनाथ ठाकुर, सुजित मल्लिक, विनय दास, अंजनी निषाद, रेखा झा, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पंकज मिश्र, संजीव गुप्ता सहित कई अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भाजपा के सांगठनिक चुनाव को महामंत्री ने पढ़ाया पाठ
भाजपा के सांगठनिक चुनाव को महामंत्री ने पढ़ाया पाठ कहा- 35 वर्ष से अधिक के नहीं होंगे मंडल अध्यक्ष फोटो संख्या- 17परिचय- बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा के साथ दल के कार्यकर्ता़ दरभंगा. भाजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर सोमवार को यहां पहुंचे पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह जिला सदस्यता प्रभारी सुधीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement