दरभंगा : नगर निगम की वार्षिक बजट बनाने से पूर्व सभी वार्डों में वार्ड सभा होगी. राज्य सरकार ने वार्ड सभा में होने वाली चर्चा का प्रारूप प्रपत्र भेजा है. शनिवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम कर्मियों की वार्ड सभा में होने वाली बैठक के एजेंडों की जानकारी दी गयी.
बैठक में सरकार की ओर से वार्ड सभा के लिए भेजे गये एजेंडोंं पर चर्चा करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड के सभी परिवार में शौचालय, सभी को मकान, पूरे वार्ड में पहुंच पथ, सभी को जलापूर्ति सुविधा मुहैया कराने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिये जायेंगे. इसके अलावा वार्ड से राजस्व में वृद्धि के लिए होल्डिंगों का निर्धारण तथा व्यावसायिक होल्डिंगों की नये सिरे से पैमाइस करना है. नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड सभा से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही बजट बनाया जायेगा. उन्होंने सभी वार्डों के जमादार एवं तहसीलदारों को सरकारी निर्देश के आलोक में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
बैठक में नगर अभियंता रतन किशोर, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम सहित सभी कनीय अभियंता, वार्डों के जमादार एवं तहसीलदार भी थे.