साल भर पर बाद उपलब्ध नहीं करायी गयी सूचना बिरौल. शिक्षा विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन हो रहा है. विभाग की ओर से सूचना देने के लिए प्रति पेज के हिसाब से राशि भी जमा करा ली गयी लेकिन सालभर बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया. मामला प्रखंड के गणोड़ा तड़वाड़ा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अकोना से संबंधित है. आवेदक सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुखदेव ठाकुर ने वर्ष 2013-2014 में पोषाक वितरण, छात्रवृत्ति एवं शिक्षा समिति की बैठक की पंजी का मांग आरटीआई के माध्यम से की थी. करीब एक माह के बाद शिक्षा विभाग ने आवेदक से एक मुश्त 482 रुपये जमा करने को कहा. 31 मार्च 15 को राशि भी जमा कर दिया गया. पर आज तक आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी. इसको लेकर आवेदक ने एसडीओ मो. शफीक से शिकायत की है. मालूम हो कि बिरौल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अकोना के अध्यक्ष ने आवेदन में कहा है कि कई ऐसे छात्र है जिनको लाभ मिला ही नहीं परंतु राशि का उठाव कर लिया गया है. इधर, बीईओ जयजय राम राय ने कहा कि यह मामला काफी गंम्भीर है. राशि जमा कराने के बाद भी सूचना उपल्बध नहीं कराया गया है, इसकी जांच की जायेगी. हर हाल में एक सप्ताह के भीतर उन्हें सूचना उपलब्ध हो जायेगी.
साल भर पर बाद उपलब्ध नहीं करायी गयी सूचना
साल भर पर बाद उपलब्ध नहीं करायी गयी सूचना बिरौल. शिक्षा विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन हो रहा है. विभाग की ओर से सूचना देने के लिए प्रति पेज के हिसाब से राशि भी जमा करा ली गयी लेकिन सालभर बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया. मामला प्रखंड के गणोड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement