समय सारणी बनाकर स्कूलों में हो पढाई : डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::2,3परिचय : अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम, मौजूद सीआरसीसी व अन्य उत्कृष्ष्ट कार्य करने वाले सीआरसी व स्कूल होंगे पुरस्कृत दरभंगा : डीएम ने बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में बिरौल एवं बेनीपुर अनुमण्डल के सभी प्रखण्डों के सीआरसीसी की बैठक डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में आहूत की गयी. जिलाधिकारी ने जिले के विद्यालयों की स्थिति पर बैठक में गहरा क्षोभ व्यक्त किया. विद्यालयों में शिक्षण कायार्ें को प्राथमिकता देने का निदेश दिया. सभी सीआरसी भवनों के उनके अन्तर्गत आने वाले सभी बारहों विद्यालयों के बारे में संक्षिप्त जानकारी चार्ट के माध्यम से लगाने का निदेश दिया.जिसमें स्कूलों के बारे में संक्षिप्त जानकारी अंकित की जायेगी यथा विद्यालय का फोटो, शिक्षकों की संख्या, छात्रों की संख्या, स्कूल के संसाधनों की स्थिति, बिजली की उपलब्धता, खेल के मैदान की स्थिति, पुस्तकालय की स्थिति, मध्याह्न भोजन की जानकारी आदि जैसे अन्य जानकारियां रहेंगी. मूलभूत सुधारों के अन्तर्गत शिक्षकों का नियत समय पर स्कूल आना एवं नियत समय पर जाना सुनिश्चित करने को कहा गया. विद्यालयों के साफ-सफाई पर ध्यान देने का निदेश दिया गया. 26 जनवरी तक स्कूलों में निर्मित सभी शौचालयों को कार्यरत करवाने का सख्त निदेश दिया गया. समय सारणी बनाकर विद्यालयों में पढ़ाई करवाई जाये. इसके लिए चार्ट बनाकर प्रिंसिपल के कक्ष में समय सारणी लगवाया जाये. समय पर मीनू के अनुसार बच्चों को गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन देने का निदेश दिया गया. बच्चों के साथ शिक्षकगण भी भोजन करें. भोजन के पूर्व बच्चें हाथ की सफाई कर खाना खाये इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाय. खेल-कूद का समय भी रूटीन में शामिल करने का निदेश दिया गया. बच्चों के लिए पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध करवाने का निदेश दिया गया. प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार के दिन विद्यालयों में अभिभावक – शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिला स्तरीय एवं अन्य सम्वर्ग के सभी पदाधिकारियों को सम्मिलित होने भेजा जायेगा. 23 जनवरी को प्रात: 9़ बजे से 1 बजे तक का प्रथम जिला स्तरीय अभिभावक – शिक्षक मीटिंग के आयोजन की घोषणा जिलाधिकारी ने की. जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीआरसीसी एवं गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई करवाने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की. उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रजनीकांत प्रवीण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
समय सारणी बनाकर स्कूलों में हो पढाई : डीएम
समय सारणी बनाकर स्कूलों में हो पढाई : डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::2,3परिचय : अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम, मौजूद सीआरसीसी व अन्य उत्कृष्ष्ट कार्य करने वाले सीआरसी व स्कूल होंगे पुरस्कृत दरभंगा : डीएम ने बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में बिरौल एवं बेनीपुर अनुमण्डल के सभी प्रखण्डों के सीआरसीसी की बैठक डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement