12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी के विवाद में मुखिया ने सर्विस बुक दबाया

पति-पत्नी के विवाद में मुखिया ने सर्विस बुक दबाया दरभंगा: पति-पत्नी के आपसी विवाद में मुखिया ने एक रिटार्यड फौजी की सेवा पुस्तिका को दबा लिया. इस कारण उसका पेंशन बंद हो गया. यह मामला उस समय उजागर हुआ जब पीड़ित आइजी अमित कुमार जैन के पास पहुंचे. न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि […]

पति-पत्नी के विवाद में मुखिया ने सर्विस बुक दबाया दरभंगा: पति-पत्नी के आपसी विवाद में मुखिया ने एक रिटार्यड फौजी की सेवा पुस्तिका को दबा लिया. इस कारण उसका पेंशन बंद हो गया. यह मामला उस समय उजागर हुआ जब पीड़ित आइजी अमित कुमार जैन के पास पहुंचे. न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस वजह से वह दाने-दाने को मोहताज हो गया है. इसमें न केवल मुखिया दोषी हैं, बल्कि दारोगा भी मिले हुए हैं. पूरे वाकये की जानकारी देते हुए फौजी समस्तीपुर जिला के शिवजीनगर थाना क्षेत्र के कलवारा निवासी राम लखन महतो ने बताया कि पहली पत्नी के देहान्त के बाद उसने चार बच्चे की मां से दूसरी शादी कर ली. उसके बच्चों को भी गोद ले लिया. शादी के बाद दोनों करीब सात साल तक साथ रहे. इसके बाद उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली आयी. वहां मामला शांत करने के लिए जब बात की तो लोगों ने पंचायत कर मामला सुलझा लेने का सुझाव दिया. स्थानयी मुखिया बिरजू मंडल की उपस्थिति मेें 23 मई 2015 को पंचायत हुई. इसमें लोगों ने नोमनी के रूप में उसके दूसरी पत्नी का नाम नहीं होने का आरोप लगाते हुए सेवा पुस्तिका, पीपीओ व पासबुक देखने के लिए मांगा. फौजी ने से सारे कागजात मुखिया को दे दिया. इसके बाद मुखिया ने बैंक से वेरीफिकेशन कराकर वापस देने की बात कह उसे रख लिया. इसके बाद लगतार उससे कागजात की मांग करता रहा लेकिन उसने नहीं लौटाया. इस बीच हथौड़ी थाना के दारोगा शिवराम दास भी इस मामले में शामिल हो गये. पीडि़त फौजी ने दारोगा पर पत्नी के साथ गलत संबंध का आरोप लगाते हुए कहा कि दारोगा व मुखिया मिलकर कागजात देने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं. इस वजह से वह बैंक में गत नवंबर में वह आर्मी कार्यालय में कागजात नहीं दिखा सका. अपने हस्ताक्षर का सत्यापन भी नहीं करा कस. इस कारण महीनों से उसका पेंशन बंद है. वह दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है. इस पर आइजी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समस्तीपुर के डीएसपी से मिलने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें