जरुरतमंदों को अब भी नहीं मिला है खाद्य सुरक्षा का लाभकमतौल/ सिंहवारा लाख प्रयास के बाबजूद टेकटार पंचायत में कई जरूरत मंद लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं शामिल हो सका है़ वहीं कई लोग पेंशन पाने को टकटकी लगाये हुए हैं़ कई हकदार लोगों को पेंशन ही नहीं राशन-किरासन कूपन भी नहीं मिल सका है़ शीतल सार्वजनिक पुस्तकालय पर धरना में शामिल महिलाओं ने अनशन तुड़वाने पहुंचे बीडीओ शशि प्रकाश को अपना दुखड़ा सुनाया़ फूल कुमारी देवी, सोमनी देवी, सुदामा देवी, देवकी देवी, कलावती देवी, जानकी देवी ने पेंशन नहीं मिलने की बात बताई़ वहीँ सुनयना देवी, पुष्पा देवी, किरण देवी, बबली देवी, बिंदा देवी ने राशन-किरासन कूपन नहीं मिलने की बात बताई़ महिलाओं ने कहा की मुखिया, पंस और डीलर के मनमानी का नतीजा है़क कई अमीर लोगों को सब कुछ मिल रहा है़ हमलोग महादलित वर्ग से आहें, फिर भी लाब से वंचित किया गया है़ बीडीओ ने सभी वंचितों का सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करवाने की बात कह धरना में शामिल महिलाओं को लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया़ मौके पर पहुंचे एक गरीब विकलांग उमाशंकर प्रसाद द्वारा राशन-किरासन नहीं मिलने की बात सुनकर बीडीओ हतप्रभ नजर आये़ उन्होंने तत्काल प्रभाव से दूरभाष पर राशन-किरासन दिए जाने का मौखिक आदेश सम्बंधित डीलर को दिया़
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को अब भी नहीं मिला है खाद्य सुरक्षा का लाभ
जरुरतमंदों को अब भी नहीं मिला है खाद्य सुरक्षा का लाभकमतौल/ सिंहवारा लाख प्रयास के बाबजूद टेकटार पंचायत में कई जरूरत मंद लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं शामिल हो सका है़ वहीं कई लोग पेंशन पाने को टकटकी लगाये हुए हैं़ कई हकदार लोगों को पेंशन ही नहीं राशन-किरासन कूपन भी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement