23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक फेल रहने से तीसरे दिन भी बैंको का काम बाधित

लिंक फेल रहने से तीसरे दिन भी बैंको का काम बाधितकमतौल . लगातार तीसरे दिन बुधवार को लिंक फेल रहने से बैंकाें का कामकाज बाधित हुआ़ अपने खाता से रूपये की निकासी और जमीन निबंधन कराने के लिए बैंक चालान जमा करने के लिए लोग इधर से उधर भटकते रहे. भारतीय स्टेट बैंक की कमतौल […]

लिंक फेल रहने से तीसरे दिन भी बैंको का काम बाधितकमतौल . लगातार तीसरे दिन बुधवार को लिंक फेल रहने से बैंकाें का कामकाज बाधित हुआ़ अपने खाता से रूपये की निकासी और जमीन निबंधन कराने के लिए बैंक चालान जमा करने के लिए लोग इधर से उधर भटकते रहे. भारतीय स्टेट बैंक की कमतौल शाखा सहित ग्राहक सुविधा केंद्र पर मोडम का प्रयोग भी विफल रहा़ मोडेम से इंटरनेट की स्पीड धीमी रहने के चलते कामकाज प्रभावित रहा़ बैंकों के ईद-गिर्द ग्राहकों की बेचौनी देख भीतर बैठे अधिकारी और कर्मचारी भी बेचैन नजर आ रहे थे़ बता दें कि बीते रविवार को जेसीबी से नाला उराही किये जाने से सौ पेयर का भूमिगत टेलीफोन केबुल क्षतिग्रस्त हो गया था़ जिसे मंगलवार तक ठीक नहीं करवाया जा सका़ नतीजतन बुधवार को भी बेसिक टेलीफोन सहित दूरभाष केंद्र से ब्राडबैंड की सेवा बाधित रही़ इस सम्बन्ध में एसडीओ(टी) दरभंगा आईएन ठाकुर ने गुरूवार से सेवा बहाल कर दिये जाने का भरोसा दिलाया है़ परन्तु बुधवार समाचार लिखे जाने तक विशेषज्ञों का दल और सामन कमतौल नहीं पहुंच सका था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें