ऑपरेशन चोर में धराये डेढ़ दर्जन शातिर एसएसपी के आदेश पर चला विशेष अभियानकार, बाइक समेत बड़ी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामददरभंगा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के आदेश पर चले ऑपरेशन चोर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल 15 शातिरों को दबोच लिया. इसमें चोरी की कार, तीन बाइक, हजारों नकदी समेत बड़ी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद हुआ. यह ऑपरेशन गत 4 जनवरी के रात में चलाया गया. एक साथ पूरे जिले में चलाये गये इस विशेष अभियान में जगह-जगह से चोरों को पुलिस ने धर दबोचा. इसमें दरभंगा के अतिरिक्त दूसरे जिलों से भी चोरी में संलिप्त शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इसमें एक नाबालिग भी बताया जाता है. नाबालिग को रिमांड होम जहां भेज दिया गया, वहीं अन्य को न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेज दिया. एसएसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन की शुरुआत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बेलादुल्ला निवासी शत्रुघ्न ठाकुर के घर चोरी की घटना से हुई. इसके पर्यवेक्षण के क्रम में शिवाजीनगर निवासी पप्पू सिंह उर्फ देबू को पुलिस ने धर लिया. इसकी निशानदेही पर बालूघाट के पीताम्बर सहनी के पुत्र रोहित सहनी व इसी थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी विजय यादव के पुत्र विक्की यादव को उठाया गया. रोहित पर जहां पहले से तीन केस दर्ज है, वहीं विक्की चाकूबाजी के एक मामले में फरार चल रहा था. इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़नी शुरू हो गयी. ऑपरेशन चोर आरंभ हो गया. अंतर जिला चोरों को दबोचाइसी क्रम में समस्तीपुर मथुरापुर निवासी राज कुमार तिवारी का पुत्र मंटू तिवारी, पवन पांडेय का पुत्र धमेंद्र कुमार पांडेय, मधुबनी जिला के हरलाखी उमगांव निवासी विनोद तिवारी के पुत्र कुणाल कुमार, बेगूसराय बरौनी के लड्डू मिश्र के पुत्र बीरू मिश्र, पटना आर ब्लॉक गोलंबर निवासी महेंद्र सिन्हा का पुत्र राजू को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं चोरी की घटनाओं का सरगना दरभंगा जिला के विवि थाना क्षेत्र के बेलादुल्ला निवासी बिरबल पांडेय का पुत्र चंदन पांडेय को भी दबोचने में पुलिस को सफलता हाथ लगी. इसके अतिरिक्त बेंता ओपी क्षेत्र से अल्लपट्टी निवासी बिंदेश्वर यादव के पुत्र व शातिर राकेश यादव उर्फ मुसवा तथा चेंगू यादव का पुत्र विवेक यादव को धर लिया गया. वहीं बहादुरपुर थाना क्षेत्र से बेलायाकू ब निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ विवेकानंद का पुत्र विशाल यादव, हसन चक निवासी राम सेवक सिंह का पुत्र शशि सिंह तथा कबिलपुर निवासी सीताराम मल्लिक का पुत्र गौरी मल्लिक को गिरफ्तार किया गया. बड़ी मात्रा में चोरी के सामान बरामदइस ऑपरेशन में पुलिस ने एक मारुति सुजुकी कार, एक प्लसर, दो अपाची बाइक के अलावा 11 हजार नकद बरामद किये. इसके अतिरिक्त चांदी के पायल, हनुमानी, नौ मोबाइल, कई सीम कार्ड व एक चाकू भी बरामद किया गया. सूत्र बताते हैं कि इन सभी की गिरफ्तारी से कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है. एसएसपी ने बनायी टीमएसएसपी ने हाल के दिनों में जिले में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ ऑपरेशन चोर चलाने का आदेश दिया. इसके लिए उन्होंने एक टीम बनाने को कहा. इस टीम में लहेरियासराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल, नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार राय, विवि थानेदार अमरेंद्र कुमार ठाकुर, बेंता ओपी प्रभारी सुरेंद्र पासवान समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
ऑपरेशन चोर में धराये डेढ़ दर्जन शातिर
ऑपरेशन चोर में धराये डेढ़ दर्जन शातिर एसएसपी के आदेश पर चला विशेष अभियानकार, बाइक समेत बड़ी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामददरभंगा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के आदेश पर चले ऑपरेशन चोर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल 15 शातिरों को दबोच लिया. इसमें चोरी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement