23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीले आसमानों से उंचा रखें अपना लक्ष्य : विधायक

नीले आसमानों से उंचा रखें अपना लक्ष्य : विधायक फोटो:::21परिचय : पत्रिका का लोकार्पण करते विधायक संजय सरावगी व अन्य. दरभंगा पब्लिक स्कूल में मैगजीन ‘डैप्स’ का हुआ लोकार्पण दरभंगा. दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के स्थापना समारोह पर मंगलवार को स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि […]

नीले आसमानों से उंचा रखें अपना लक्ष्य : विधायक फोटो:::21परिचय : पत्रिका का लोकार्पण करते विधायक संजय सरावगी व अन्य. दरभंगा पब्लिक स्कूल में मैगजीन ‘डैप्स’ का हुआ लोकार्पण दरभंगा. दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के स्थापना समारोह पर मंगलवार को स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य नीले आसमानों से ऊंचा हो और रास्ता सही हो तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी. विद्यालय आपको सही रास्ता चुनने में,लक्ष्य निर्धारित करने में आपका मार्गदर्शन करता है लेकिन आपको पहल खुद दृढ़ प्रतिज्ञ होना पड़ेगा. इसी अवसर पर दरभंगा पब्लिक स्कूल की पत्रिका ‘डैप्स’का लोकार्पण भी किया गया. इस पत्रिका की परिकल्पना, कंटेंट, डिजाइनिंग और संकलन तक सभी कुछ स्कूल के छात्र छात्राओं ने ही की है. साथ ही यहां के विद्यार्थियों ने समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों का साक्षात्कार भी किया. इनमें मुख्यत: दरभंगा आयुक्त आर. के. खंडेलवाल, आई. जी. अमति कुमार जैन और प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताज़ुुुद्दीन शामिल हैं. पत्रिका लोकार्पण के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कई रोचक सवाल पूछे गये. कृतिका कुमारी के इस सवाल के उत्तर में कि आपकी तरह का नेता बनने के लिए अभी से हमें क्या करना चाहिए. इस पर संजय सरावगी ने कहा कि आप अपने भीतर नेतृत्व के गुणों का विकास कीजिये, सबों को साथ लेकर चलिये और कहां जाना है. ये पहले से तय कर लीजिये. श्वेता रानी, मनीष कुमार, निखिल कुमार ठाकुर, जुफेशान और आंचल ने इस तरह के कई रोचक प्रश्न किये. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्री मदन कुमार मिश्रा ने स्कूल की प्रगति का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. पत्रिका के शिक्षक संपादक दिब्येंदु विश्वास ने परिकल्पना से लांच तक के सफर के बारे में बताया.स्कूल के शिक्षा सलाहकार विशाल गौरव ने बताया कि देश के प्रधान मंत्री, राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी अरैर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने इस पत्रिका के लोकार्पण के लिए लिखित शुभकामना संदेश भेजा है, जो पत्रिका के विभिन्न पृष्ष्ठों पर उल्लेेखित है. कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन डा लाल मोहन झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें