साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया निर्देश
Advertisement
जनशिकायतों के मामलों का तेजी से करें निष्पादन
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया निर्देश दरभंगा : प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जनशिकायतों का तेजी से निष्पादन का निर्देश दिया. अंबेदकर सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी श्री झा ने कहा कि जनशिकायतों का निष्पादन प्राथकिता के साथ करें. उन्हाेंन आरटीपीएस काउंटर पर […]
दरभंगा : प्रभारी डीएम सह डीडीसी विवेकानंद झा ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जनशिकायतों का तेजी से निष्पादन का निर्देश दिया. अंबेदकर सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी श्री झा ने कहा कि जनशिकायतों का निष्पादन प्राथकिता के साथ करें.
उन्हाेंन आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की जांचकर समय सीमा के भीतर निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को डीएमसीएच के भवन से हो रही पानी के रिसाव को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में गति लाने का निर्देश किया. बैठक में सभी वरीय अधिकारी समेत विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी को ले निर्देश
दरभंगा. डीडीसी विवेकानंद झा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. 25 जनवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी तैयारियों, नये वोटरों को जोड़ने के साथ साथ दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम के बारे में बताया. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement