बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना दस लाख से अधिक की चोरीसोने-चांदी के साथ विदेशी सिक्के भी ले गयेफोटो-12परिचय- चोरी के बाद घर में पड़ा सामान.सदर. मब्बी ओपी के बड़ी भलनी गांव में खाली पड़े मकान में भीषण चोरी की घटना हुई. मकान की देखरेख करने पहुंचे मकान मालिक के रिश्तेदार ने चोरी की सूचना रविवार की सुबह पुलिस को दी. मकान की देखभाल करने वाले ने कहा कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत विदेशी सिक्के की भी चोरी कर ली गयी है. उन्होंने अंदाजा लगाते हुए कहा कि लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है. वैसे मकान मालिक के आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकती है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. जिस प्रकार दो दर्जन ताला सहित करीब 10 गोदरेज आलमीरा को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उससे तो यही पता चलता है कि गिरोह में कई लोग शामिल थे, या फिर कई दिनों तक चोरी करते रहे हों. यहां बता दें कि विगत 28 दिसंबर से वह घर पूरी तरह से बंद पड़ा था. जानकारी के अनुसार मब्बी ओपी के बड़ी भलनी गांव निवासी नसर रजा के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. मकान मालिक नसर रजा करीब एक सप्ताह पहले इलाज कराने दिल्ली गये हैं. घर खाली पड़ा था. उक्त दो मंजिला मकान के नीचे से ऊपर तक 14 गेट हैं. ग्रील गेट का ताला तोड़कर चोरों ने नीचे से ऊपर तक के कमरे में रखे 10 गोदरेज आलमीरा का ताला तोड़कर भीतर के लॉकर से सोने-चांदी के जेवरात व विदेशी सिक्के चुरा ले गये. कमरे के भीतर सारा सामान यत्र-तत्र पड़े थे. चोरों ने नीचे के फ्लोर पर रखी स्कूटी को भी निकालना चाहा, लेकिन कमरे का दरवाजा फंस जाने के कारण नहीं निकाल पाये. इसलिए वह बच गया. हालांकि मकान मालिक के केयर टेकर के रूप में कार्यरत रमेश 28 दिसंबर को ही मकान की चाभी उसी गांव के अब्दुल समद के हवाले कर अपने घर छुट्टी पर चले जाने की बात कह रहा है. रमेश मधेपुरा जिला का रहनेवाला बताया जाता है साथ ही वह राजमिस्री का काम भी करता है. नसर रजा के रिश्तेदारों का कहना है कि अब्दुल समद जो गांव का ही रहनेवाला है. वे मैनेजर के रूप में काम करता है. मकान की चाभी उसी के पास रहती है. अब्दल समद बगल के ही फार्म हाउस पर सोता है. वहां निर्माण का कार्य चल रहा है. रविवार को जब अब्दुल समद सुबह कोई सामान लेने वहां पहुंचे तो घर का ताला टूटा देखा. उन्होंने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. वहीं मकान मालिक नसर रजा ने इसकी जानकारी बेला चंपा निवासी अपने दामाद इंजीनियर जावेद व अपनी बेटी को दी. इधर ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने बताया कि इंजीनियर जावेद के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष कामति ने बताया कि अनुसंधान जारी है.
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना दस लाख से अधिक की चोरीसोने-चांदी के साथ विदेशी सिक्के भी ले गयेफोटो-12परिचय- चोरी के बाद घर में पड़ा सामान.सदर. मब्बी ओपी के बड़ी भलनी गांव में खाली पड़े मकान में भीषण चोरी की घटना हुई. मकान की देखरेख करने पहुंचे मकान मालिक के रिश्तेदार ने चोरी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement