सेवानिवृति पर पोस्टमाटर को किया गया सम्मानित सिंहवाड़ा : भराठी उपडाक घर के पोस्ट मास्टर लाल बहादुर पासवान के सेवानिविृत पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें उन्हें पाग चादर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने कहा कि नौकरी के सयम ही तय हो जाता है कि कब कौन रिटायर करेंगे. यह स्वभाविक प्रक्रिया है. पर अपने कार्यकाल में कुछ लोग विशिष्ट छाप छोड़ जाते हैं जिसे लोग बहुत दिनों तक याद रखते हैं. इसमें श्री पासवान भी है. इनके व्यक्तित्व एवं व्यवहार के सभी कायल रहे हैं. संगठन के मंत्री दिपेश कुमार झा ने कहा कि श्री पासवान का अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा समर्पण और त्याग, अद्वितीय है. वहीं लाईन ओवरसीज सत्येन्द्र कुमार सिंह ने इनके साथ बिताये पलों को याद करते हुए कहा कि कभी यह नहीं लगा कि ये हमारे कनिष्ठ कर्मी हैं. सुशील सिंह, मुखिया विमलेश सिंह, दीपक कुमार सिंह मन्नु , नंन्दु यादव, हैदर अली, दिलीप मंडल, अवधेश भगत, सफदर अंसारी आदि उपस्थित थे.
सेवानिवृति पर पोस्टमाटर को किया गया सम्मानित
सेवानिवृति पर पोस्टमाटर को किया गया सम्मानित सिंहवाड़ा : भराठी उपडाक घर के पोस्ट मास्टर लाल बहादुर पासवान के सेवानिविृत पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें उन्हें पाग चादर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा ने कहा कि नौकरी के सयम ही तय हो जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement