25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कंपनी से मांगी थी 75 करोड़ रंगदारी

दरभंगा : गंगदह में सड़क निर्माण बीएससी एंड सीएनसी कंस्ट्रक्शन के दो इंजीनियरों की एके-47 से हत्या मामले में सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अपराधियों ने प्रोजेक्ट की कुल राशि का 10 प्रतिशत रंगदारी मांगी थी. प्रोजेक्ट 750 करोड़ रुपये का है. इस लिहाज से कंपनी के प्रोजक्ट मैनेजर से 75 करोड़ […]

दरभंगा : गंगदह में सड़क निर्माण बीएससी एंड सीएनसी कंस्ट्रक्शन के दो इंजीनियरों की एके-47 से हत्या मामले में सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अपराधियों ने प्रोजेक्ट की कुल राशि का 10 प्रतिशत रंगदारी मांगी थी. प्रोजेक्ट 750 करोड़ रुपये का है. इस लिहाज से कंपनी के प्रोजक्ट मैनेजर से 75 करोड़ रुपये बतौर रंगदारी मांगी गयी थी. इंजीनियरों की हत्या में बहेड़ी की प्रमुख मुन्नी देवी के देवर ने लाइनर

सड़क निर्माण कंपनी…
की भूमिका निभायी थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस को प्रमुख के पति पर भी संदेह है. उसकी तलाश की जा रही है. एसएसपी एके सत्यार्थी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घटना को मुकेश पाठक व विकास झा ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. गिरफ्तार पिंटू लालदेव ने दोनों अपराधियों की तसवीर देखकर उनकी पहचान कर ली. बाद में उसने स्वीकार किया कि मुकेश पाठक व विकास झा का लहेरियासराय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आना-जाना होता था. उससे जान-पहचान थी.
पांच जिलों के छह डीएसपी की बनी टीम. एसएसपी ने कहा कि आइजी ऑपरेशन सुशील कुमार खोपड़े ने उच्चस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है, जो एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में काम करेगा. इसमें दरभंगा सदर के डीएसपी दिलनवाज अहमद, बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी के डीएसपी को शामिल किया गया है.
सुरक्षा में बीएमपी के जवान तैनात. एसएसपी मे बताया कि जिले में काम कर रही दो बड़ी कंपनियों को व्यापक सुरक्षा मुहैया कराया गया है. वहां 2/6 का बीएमपी जवानों को तैनात किया गया है, जो कंपनी की ओर से उपलब्ध करायी जानेवाली गाड़ी से अधिकारियों के साथ जायेंगे. साथ ही प्लांट की भी सुरक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी हरकिशोर राय, सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद, बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
सुरक्षा देने में चूके बहेड़ा थानाध्यक्ष. एसएसपी ने बताया कि बहेड़ा थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह को हटाकर उनके स्थान पर हरिशंकर मिश्रा को पदस्थापित किया गया है. बहेड़ा थानाध्यक्ष ने एक दिन पहले बगैर सूचना दिये कंपनी के प्लांट से बीएमपी के जवान को हटाकर नगर परिषद के चुनाव के नामांकन कार्य में लगा दिया था. जिला पुलिस बल की तैनाती भी नहीं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें