27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस… एआइडीएसओ ने मनाया स्थापना दिवस

कैंपस… एआइडीएसओ ने मनाया स्थापना दिवस दरभंगा. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन का 61वां स्थापना दिवस सोमवार को कबड़ाघाट स्थित मिथिला शोध संस्थान में मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा खतरे में किताब पर परिचर्चा आयोजित किया गया. छात्रों के जीवन में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गिरावट से निकलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर […]

कैंपस… एआइडीएसओ ने मनाया स्थापना दिवस दरभंगा. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन का 61वां स्थापना दिवस सोमवार को कबड़ाघाट स्थित मिथिला शोध संस्थान में मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा खतरे में किताब पर परिचर्चा आयोजित किया गया. छात्रों के जीवन में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गिरावट से निकलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर संगठन के राज्य उपाध्यक्ष ने सांगठनिक एतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार अच्छे दिन लाने, शिक्षा व्यवस्था एवं रोजगार के सुनहरे अवसर का दिवा स्वप्न युवाओं को दिखाकर सत्ता में आयी, लेकिन पूर्व की सरकार की तरह ही तमाम शिक्षा विरोधी नीतियों को तीव्र गति से लागू कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षापद्धति के सहारे सरकार छात्रों में अवैज्ञानिक, अंधविश्वास एवं दकियानुसी चिंतन पैदा कर शिक्षा के साथ समझ को भी बर्बाद कर रही है. कार्यक्रम को हरेराम राज, साकेत कुमार, दीपक कुमार, अनिकेत कुमार, ललित कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश कुमार आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें