एसएच 88 का निर्माण कार्य बंद, बोरिया बिस्तर बांध विदा हुए दहशतजदा मजदूर फोटो संख्या- 24परिचय- भयाक्रांत हो घर को पलायन करते सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी. बेनीपुर. एसएच 88 के निर्माण कार्य में लगे बीएससी एंड सीजेबीसी के दो अभियंताओं की शनिवार को दिन दहाड़े हुई हत्या के अगले दिन रविवार को जरिसो स्थित निर्माण कंपनी के प्लांट पर काम-काज बिल्कुल ठप रहा. प्लांट पर मौजूद मजदूरों एवं कर्मियों के चेहरे पर दहशत स्पष्ट दिख रहा है. हरेक अपरिचित चेहरे को देख वे लोग सशंकित हो उठते हैं. जानकारी के अनुसार कई मजदूर एवं निर्माण कंपनी के कर्मी रविवार की सुबह अपना सामान लेकर विदा हो गये. जिससे निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है. दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे डीआइजी व एसएसपीरविवार की दोपहर एक बजे डीआइजी उमाशंकर सुधांशु एवं एसएसपी एके सत्यार्थी घटनास्थल का मुआयना करते हुए जरिसो प्लांट पर पहुंचे. इन अधिकारियों ने सहायक परियोजना प्रबंधक एमके पांडेय से गहन पूछताछ की तथा प्लांट एवं कार्यस्थल पर पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. डीआइजी व एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना के लिए कंपनी के वरीय अधिकारी भी कम जिम्मेवार नहीं हैं, क्योंकि इन लोगों ने पुलिस को सही जानकारी नहीं दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार इन्हें धमकी दी गयी थी, जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी. इतना ही नहीं, कैंप पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल को लेकर वरीय अधिकारी साइट पर नहीं जाते थे. डीआइजी ने कहा कि फिलहाल घटना की उच्चस्तरीय जांच चल रही है और शीघ्र ही इसका उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार किया जायेगा. प्लांट पर दो सेक्शन सशस्त्र बल की तैनातीडीआइजी ने कहा कि प्लांट पर दो दर्जन पुलिस की तैनाती की गयी है जो चौबीस घंटे प्लांट पर रहेंगे. कुछ जवान बड़े अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहेड़ा एवं बहेड़ी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि जहां भी निर्माण कार्य चलेगा, उस क्षेत्र में उनका लगातार पेट्रौलिंग जारी रहेगा. डीआइजी द्वारा दी गयी सुरक्षा व्यवस्था के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होने के संबंध में कंपनी के सहायक परियोजना प्रबंधक एमके पांडेय से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक वरीय अधिकारियों से कोई आदेश-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. उनके निर्देश के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बॉक्स::::::::::::::::::::::::::::जिंदगी बची तो मजदूरी से पेट भर लेंगेसर, यदि जिंदगी रह गयी तो घर पर ही मजदूरी कर परिवार एवं बाल-बच्चे को पाल लेंगे. उक्त बातें रविवार की सुबह जरिसो स्थित सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत पलायन कर रहे कई कर्मियों ने कही. शनिवार को कंपनी के दो अभियंता जिसके साथ कई माह से काम किया तथा उसे दिन-दहाड़े भून दिया गया. लखीसराय के रमेश कुमार, किशनगंज के अशोक कुमार उदास चेहरा लिये पीठ पर बैग लादे नौकरी छोड़ डरे सहमे घर जा रहे थे. पूछने पर बताते हैं, क्या करूं दो जून की रोटी के लिए घर द्वार छोड़ यहां आये पर यहां तो जान पर ही खतरा है. जब कंपनी के प्रबंधक चुपके से नौकड़ी छोड़ भाग गये हैं तो हमलोगों को कौन पूछता है. जिंदा रहेंगे तो कहीं कमा ही लेंगे. इसी तरह से एक दो नहीं दर्जनों कर्मी रविवार को कंपनी से नाता तोड़कर घर को चल दिये. जिसकी पुष्टि करते हुए सहायक परियोजना प्रबंधक एमके पांडेय ने कहा मैं क्या करूं,कर्मियों को जबरन कैसे रोक सकता हूं.
BREAKING NEWS
एसएच 88 का नर्मिाण कार्य बंद, बोरिया बस्तिर बांध विदा हुए दहशतजदा मजदूर
एसएच 88 का निर्माण कार्य बंद, बोरिया बिस्तर बांध विदा हुए दहशतजदा मजदूर फोटो संख्या- 24परिचय- भयाक्रांत हो घर को पलायन करते सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी. बेनीपुर. एसएच 88 के निर्माण कार्य में लगे बीएससी एंड सीजेबीसी के दो अभियंताओं की शनिवार को दिन दहाड़े हुई हत्या के अगले दिन रविवार को जरिसो स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement