पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के फैसले पर जतायी नाराजगी फोटो : परिचय : बैठक करते पैक्स अध्यक्ष बिरौल. अनुमंडल स्तरीय पैक्स अध्यक्षों की बैठक शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में हुई. इस दौरान सरकार के प्रति पैक्स अध्यक्षों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पैक्स धान खरीदकर मिलरों को चावल तैयार करने के लिए देंगे. इससे पैक्सों को भारी कठिनाई होगी. मिलर एक क्विंटल धान में 53 किलो ही चावल देंगे, जबकि सरकार ने 67 किलो पैक्स को तय किया है. साथ ही मिलरों तक परिवहन खर्च के बारे में चर्चा की गयी. पैक्स अध्यक्षों ने प्रस्ताव में पारित करते हुए कहा कि पूर्व की तरह धान की खरीदारी सरकार करे. इससे पैक्स को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. वहीं धान अधिप्राप्ति से पहले बोरा की व्यवस्था करने को कहा गया है. क्रेडिट लिमिट को दोगुना करने की मांग की गयी. किसानों को बोनस की घोषणा अविलंब करने को कहा गया. बैठक में व्यपार मंडल अध्यक्ष अनिल झा ,चन्द्र भूषण राय ,अशोक यादव ,देवेन्द्र यादव ,तारणी झा ,कुल दीप दास ,रामापति चौधरी ,राजन कुमार मिश्र, मोहन चौधरी,भोला मिश्र ,शंकर झा सहित पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे. इनसेट में :::::::मंत्री से मिलेगा शिष्टमंडल बिरौल. धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों का शिष्टमंडल खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी से मिलेगा. इस समस्या के समाधान लिए सरकार के पास मामला भेजा जायेगा. पैक्स अध्यक्ष अनिल झा ,नेउरी के भगवान झा ने कहा कि पैक्स जिस किसान से धान लेगी, इसमें हर किस्म का धान खरीदना होगा. लेकिन सरकार जो एक क्वींटल में 67 किलो चावल देने का तय किया है, वह पैक्स के लिए नुकसानदेह है. इसमें पैक्स को घाटा ही लगेगा और पैक्स की जर्जर हालत बन जायेगी. इस पर अमल नहीं किया गया तो पैक्स अध्यक्ष को जमीन गिरवी रखनी पड़ सकती है.
पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के फैसले पर जतायी नाराजगी
पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के फैसले पर जतायी नाराजगी फोटो : परिचय : बैठक करते पैक्स अध्यक्ष बिरौल. अनुमंडल स्तरीय पैक्स अध्यक्षों की बैठक शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में हुई. इस दौरान सरकार के प्रति पैक्स अध्यक्षों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पैक्स धान खरीदकर मिलरों को चावल तैयार करने के लिए देंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement