नव वर्ष में नये लूक में दिखेगा टावर : डीएम वाहनों की पार्किंग की होगी मल्टीपुल व्यवस्था फोटो संख्या- 22परिचय- टावर का मुआयना करते डीएम बाला मुरूगन डी़ दरभंगा़ शाम 5.25 बजे हैं. सुभाष चौक पर अचानक डीएम बाला मुरूगन डी का काफिला रूकता है. कार से उतरकर डीएम टावर की ओर बढ़ जाते हैं. सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर अंगद की तरह पांव जमाये दुकानदारों से मुखातिब हो डीएम उनसे सवाल करते हैं -शहर आपका है. शहरवासी भी आपके हैं. उन सबों को कष्ट दे अपनी दुकानदारी चलाना आपको अच्छा लगता है. आप सबों के सहयोग से ही यह शहर सुंदर एवं सुविधा संपन्न हो सकता है. आप सभी इसमें सहयोग कीजिए. लगातार आगे बढ़ते हुए कई जगह रूककर करीब एक दर्जन व्यवसायियों को डीएम ने उक्त बातें कही. इसके बाद डीएम ने टावर के चारों ओर मुआयना किया. उन्होंने हाइमास्ट को देखते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि यहां की लाइटिंग व्यवस्था में और वृद्धि करें. दरभंगा टावर पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की चर्चा पर डीएम ने कहा कि यहां मल्टीपुल पार्किंग की व्यवस्था करायी जायेगी. जिसमें बाइक एवं फोर व्हीलर के अलग-अलग रखने की व्यवस्था हो. आप जमीन का चयन कर शीघ्र सूचित करें. उन्होंने कहा कि टावर के चारों ओर दुकान के सामने किसी भी तरह की बाइक की पार्किंग नहीं होगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था एवं स्वच्छता में सभी सहयोग करें. क्योंकि यह शहर आप सबों का ही है. ज्ञात हो कि दरभंगा टावर को जाम एवं अवैध पार्किंग से निजात के लिए करीब एक वर्ष पूर्व तत्कालीन आइएएस नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने टावर के दक्षिणी भाग में वर्षों पूर्व बने निगम की दुकानों को तोड़कर उसके निचले तल में पार्किंग एवं प्रथम तल में वर्तमान दुकानदारों को ही आवंटित करने की योजना को लेकर प्राक्कलन बनाया था. टावर के दक्षिणी भाग में नगर निगम का करीब चार कट्ठा से अधिक जमीन है. उस महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा होने पर लोगों को यह लगा था कि इसके क्रियान्वयन होने पर टावर को जाम से निजात मिल जायेगी तथा टावर का सौंदर्यीकरण भी बढ़ जायेगा. लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह संचिका निगम कार्यालय के किसी कोने में दब गयी, जो उसी स्थिति में पड़ा है. इस मौके पर डीडीसी विवेकानंद झा, मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, पार्षद प्रदीप गुप्ता, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम सहित निगम के अधिकांश अधिकारी उपस्थित थे. इससे पूर्व डीएम का काफिला नगर निगम कार्यालय पहुंचा. अपने अधिकारियों के साथ चंद मिनट वे निगम कार्यालय में रूके. उन्होंने नगर आयुक्त को लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के स्तर पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने योजना की क्वालिटी मेंटेन के लिए नियमित उसका निरीक्षण करने तथा स्वच्छता मिशन को मुहल्लों तक भी पहुंचाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि प्रधान मुख्य सड़क से अन्य सड़क तक सफाई दिखनी चाहिए. उन्होंने कचरा के निस्तारण के लिए शीघ्र ही व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जिला शांति समिति के नवीन सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, श्याम किशोर प्रधान सहित कई लोग भी थे.
नव वर्ष में नये लूक में दिखेगा टावर : डीएम
नव वर्ष में नये लूक में दिखेगा टावर : डीएम वाहनों की पार्किंग की होगी मल्टीपुल व्यवस्था फोटो संख्या- 22परिचय- टावर का मुआयना करते डीएम बाला मुरूगन डी़ दरभंगा़ शाम 5.25 बजे हैं. सुभाष चौक पर अचानक डीएम बाला मुरूगन डी का काफिला रूकता है. कार से उतरकर डीएम टावर की ओर बढ़ जाते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement