19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति आजाद समर्थकों ने रोकीं ट्रेनें

दरभंगा : डीडीसीए विवाद में भाजपा से निलंबित किये गये पार्टी सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कीर्ति समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को रेल परिचालन को ठप करने की कोशिश की. हालांकि कुछ ही देर बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें […]

दरभंगा : डीडीसीए विवाद में भाजपा से निलंबित किये गये पार्टी सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कीर्ति समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को रेल परिचालन को ठप करने की कोशिश की. हालांकि कुछ ही देर बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें रेल ट्रैक से हटा दिया और रेल परिचालन सामान्य तौर पर बहाल हो गयी.
सासंद समर्थकों ने उनके निलंबन के विरोध में प्रदर्शन करते हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रेल परिचालन को ठप करने की कोशिश की. इस दौरान जयनगर-दानापुर इंटरिसटी और गरीब रथ को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.
हालांकि कुछ ही मिनटों में प्रशासन ने कीर्ति समर्थकों को रेल ट्रैक से हटा दिया और जयनगर से आनंद बिहार जाने वाली गरीब रथ को लगभग दस मिनट की देरी के बाद वहां से रवाना कर दिया गया.
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ता कटहलवाड़ी मुहल्ला से जुलूस निकालकर स्टेशन तक पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में जुटे भाजपाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली एवं भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.भाजयुमो के कार्यकर्ता हाथ में भाजपा का झंडा, बैनर लिये पहले जयनगर-दानापुर इंटरिसटी एक्सप्रेस को रोका.
इसके बाद गरीब रथ को रोक कर परिचालन को बाधित कर दिया. कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर सवार हो गये और जमकर पार्टी के कुछ नेताओं के विरोध में नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ता सांसद का पार्टी से निलंबन वापस की मांग भी कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की पुलिस ने समर्थकों से समझा बुझाकर ट्रैक पर से हटाकर परिचालन को शुरू कराया.
इसके बाद म्यूजियम के पास जाकर कार्यकर्ताओं ने अरुण जेटली एवं सुशील मोदी का पुतला फूंका. इसमें भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नंद किशोर झा बेचन, नरेंद्र झा, अवधेश झा, पवन शांडिल्य, सुनील कुमार झा, राजीव मिश्र, इंद्रेश झा, रघुनाथ झा, मणिकांत मिश्र, प्रकाशचंद्र मिश्र पप्पू, राम कुमार मिश्र, अमित झा, प्रभाकर झा, हीरा यादव, शैलेश कुमार काली, सोनू सिंह, कन्हैैया पासवान, वैद्यनाथ यादव, माधव झा, श्याम सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें