28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार के सभी सदस्य करें शौचालय का इस्तेमाल : डीएम

परिवार के सभी सदस्य करें शौचालय का इस्तेमाल : डीएम सझुआर गांव में 48 लाभुकों को दिया चेक फोटो संख्या- 15परिचय- सझुआर पंचायत भवन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीएम बाला मुरूगन डी. बेनीपुर. शौचालय निर्माण मात्र से ही कोई लाभ होने वाला नहीं है. परिवार के सभी सदस्य नियमित रूप से उसका प्रयोग […]

परिवार के सभी सदस्य करें शौचालय का इस्तेमाल : डीएम सझुआर गांव में 48 लाभुकों को दिया चेक फोटो संख्या- 15परिचय- सझुआर पंचायत भवन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते डीएम बाला मुरूगन डी. बेनीपुर. शौचालय निर्माण मात्र से ही कोई लाभ होने वाला नहीं है. परिवार के सभी सदस्य नियमित रूप से उसका प्रयोग करें. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड के सझुआर पंचायत भवन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मल ग्राम के लिए शौचालय निर्माण करने वाले 48 लाभुकों के बीच दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीएम बाला मुरूगन डी ने कही. उन्होंने कहा कि नियमित शौचालय का प्रयोग नहीं करने से कई बीमारियां का शिकार लोग होते हैं. इससे बचने के लिए शौचालय का नियमित उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व में भी जो शौचालय का निर्माण कर लिए, उन्हें भी हर हाल में 30 दिसंबर तक उक्त राशि उनके खातों में दे दी जायेगी. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि गांव को स्वच्छ रखने का दायित्व ग्रामवासी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का होता है. विद्यालय में नियमित शौचालय का उपयोग हो इसके लिए सप्ताह में एक दिन आप लोग देखें. गांव के नाला की सफाई पर विशेष ध्यान रखे. यदि ऐसा हुआ तो अगले साल सझुआर पंचायत को निर्मल ग्राम का दर्जा दिया जा सकता है. आप लोग शौचालय बनायें, एक सप्ताह के अंदर भुगतान होगा. इससे पूर्व मुखिया कमल नारायण झा ने कहा कि सरकार द्वारा इसे पूरा सहयोग मिला तो 28 फरवरी तक पंचायत को निर्मल ग्राम बना दूंगा. इस दौरान डीडीसी विवेकानंद झा, एसडीओ अमित कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राम चंद्र पांडेय, कनीय अभियंता केके मिश्र, जिला समन्वयक हसनैन अनवर, प्रखंड समन्वयक श्रीपति चौधरी, कुशेश्वरस्थान समन्वयक संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें