उर्स में उमड़ी भारी भीड़ बेनीपुर. खानकाह अहमदी फजले रहमानी आशापुर में इदमिलादुन्नवी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय उर्स में अकीदतमंदों की भारी भीड़ देश के विभिन्न राज्यों से उमड़ पड़ी है. इसमें विभिन्न समुदायों के लोगों की शिरकत से अकीदतमंदों के साथ-साथ गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिल रही है. उर्स पाक की महफिल का शुभारंभ 23 दिसंबर की शाम मगरीद की नमाज के बाद से शुरू हुआ. इसमें देर रात संबोधन कार्यक्रम में अपना विचार रखते हुए मौलाना वसीउल कादरी ने कहा कि हजरत मोहम्मद सम्पूर्ण मानव जगत के लिए रहमत बनकर आये. उन्होंने कभी किसी के लिए बद दुआएं नहीं की, बल्कि सभी के लिए दुआओं का दरवाजा खोल रखा था. उनकी शिक्षा में मान प्रेम, सद्भावना, दया और परोपकार का मुख्य स्थान प्राप्त है. इसलिए हम सबों कोउनकी दी हुई तालीम पर अमल करनाचाहिए. इसमें अपना और मानव धर्म का कल्याण है. सभा को मौलाना गुलाम रसूल, कारी समीउद्दीन सहित कई ओलेमाओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम में कई नातेपाक की तिलावत से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. वहीं महफिले शमा में देशभर के कई कव्वालों ने समां बांध दिया. गुरुवार की सुबह कुरआन खानी के बाद हजरत बाबा अलाउद्दीन, अली अहमद साबिर पाक की मजार पर चादर पोशी की रश्मे को अंजाम दी गयी. दिनभर तिलावत के साथ-साथ फातिहाखानी की रस्मे भी अदा की गयी.
उर्स में उमड़ी भारी भीड़
उर्स में उमड़ी भारी भीड़ बेनीपुर. खानकाह अहमदी फजले रहमानी आशापुर में इदमिलादुन्नवी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय उर्स में अकीदतमंदों की भारी भीड़ देश के विभिन्न राज्यों से उमड़ पड़ी है. इसमें विभिन्न समुदायों के लोगों की शिरकत से अकीदतमंदों के साथ-साथ गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिल रही है. उर्स पाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement