पशु प्रदर्शनी में चुने गये उत्कृष्ट प्रतिभागी अलीनगर. पशु स्वास्थ्य केंद्र अलीनगर स्थित पिरौली में गुरुवार को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें उत्कृष्ट पशुपालकों का चयन किया गया. जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार के आदेशानुसार आयोजित प्रदर्शनी में श्यामपुर गांव के पशुपालक मदन मुखिया को स्वस्थ व बलशाली बैल, पिरौली के रामशकल शर्मा को भैंस और अमरजीत यादव को गाय के साथ आने पर प्रथम स्थान के लिए चयन किया गया. अन्य पशुपालक विभिन्न श्रेणियों में दूसरे स्थान पर रहे. यह सूची जिला को भेजी जायेगी. जहां प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रदेव प्रसाद ने मौके पर यह जानकारी दी. दवा के लिए पहुंचे अंदौली गांव के राम नारायण यादव एवं श्यामपुर के दिलीप मुखिया को जब दवा की अनुपलब्धता बताकर श्री प्रसाद ने लौटा दिया तो इस बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए कृमिनाशक एवं जीवन रक्षक दवा उपलब्ध नहीं है. इसकी हमेशा किल्लत रहती है. कुरेदने पर उन्होंने कहा कि औसतन 10 पशुपालक प्रतिदिन केंद्र पर आते हैं. जिसमें से 3-4 लोगों को संबंधित दवा के अभाव में लौटना पड़ता है. सांसद आदर्श पंचायत नवानगर नरमा में जाने पर पशुपालकों द्वारा दवा की कमी के कारण फजिहत झेलने की बात भी उन्होंने स्वीकार की.
पशु प्रदर्शनी में चुने गये उत्कृष्ट प्रतिभागी
पशु प्रदर्शनी में चुने गये उत्कृष्ट प्रतिभागी अलीनगर. पशु स्वास्थ्य केंद्र अलीनगर स्थित पिरौली में गुरुवार को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें उत्कृष्ट पशुपालकों का चयन किया गया. जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार के आदेशानुसार आयोजित प्रदर्शनी में श्यामपुर गांव के पशुपालक मदन मुखिया को स्वस्थ व बलशाली बैल, पिरौली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement