23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7235 नये वोटर करेंगे मतदान

7235 नये वोटर करेंगे मतदान कुल 49237 हैं वोटरबेनीपुर. आगामी नगर परिषद चुनाव में नगर परिषद क्षेत्र के 7235 नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सूत्रों के अनुसार आगामी चुनाव में 29 वार्डों के 58 मतदान केंद्राें पर 49237 मतदाता अपने मताधिकार का आगामी 17 जनवरी 2016 को करेंगे. जिसमें 26 हजार 113 पुरुष […]

7235 नये वोटर करेंगे मतदान कुल 49237 हैं वोटरबेनीपुर. आगामी नगर परिषद चुनाव में नगर परिषद क्षेत्र के 7235 नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सूत्रों के अनुसार आगामी चुनाव में 29 वार्डों के 58 मतदान केंद्राें पर 49237 मतदाता अपने मताधिकार का आगामी 17 जनवरी 2016 को करेंगे. जिसमें 26 हजार 113 पुरुष तथा 23 हजार 124 महिला मतदाता हैं, यानी पुरुष मतदाता की अपेक्षा 2989 महिला मतदाताओं की संख्या कम है. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड एक में 1267, दो में 1590, तीन में 1923, चार में 1422, पांच में 1449, छह में 1651, सात में 1930, आठ में 1698, नौ में 2322, दस में 1505, ग्यारह में 1383, बारह में 1859, तेरह में 2093, चौदह में 2075, पंद्रह में 1740, सोलह में 1355, सत्तरह में 1584, अठारह 1875, उन्नीस में 1968, बीस में 2196, एक्कीस में 1492, बाइस में 1377, तेईस में 1602, चौबीस में 1817, पच्चीस में 1358, छब्बीस में 1904, सत्ताईस में 1217, अठाइस में 1948 एवं उन्तीस में 1682 मतदाता हैं. दो से अधिक बच्चों के पिता नहीं लड़ सकेंगे चुनावबेनीपुर. वर्ष 2008 के बाद दो से अधिक बच्चों के माता पिता बनने वाले महिला व पुरुषों को नगर परिषद के आगामी चुनाव लड़ने से वंचित रहना पड़ेगा. उक्त जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी सह डीसीएलआर मो. अतहर ने कहा कि नगर इकाई अधिनियम 2012 के तहत 4 अप्रैल 2008 के बाद जो व्यक्ति दो से अधिक बच्चों के माता-पिता बने हैं, वे नगर परिषद क चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. यदि ऐसे व्यक्ति नामांकन करते है तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. वैसे उक्त तिथि से यदि पूर्व कोई दो से अधिक बच्चे के माता पिता हैं वे चुनाव लड़ सकते हैं. निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस घोषणा से प्रत्याशियों में बेचैनी दिखने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें