दरभंगा : डीडीसीए विवाद में बीजेपी से सस्पेंड किए गए सांसद कीर्ति आजाद के मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसकी आग बिहार में भी पहुंच चुकी है. कीर्ति आजाद के संसदीय क्षेत्र दरभंगा में आज समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कीर्ति आजाद के समर्थकों ने यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका है. आपको बता दें कीर्ति आजाद के समर्थन में मिथिलांचल की जनता ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा से तीसरी बार सांसद चुने गए आजाद स्वयं एक पूर्व क्रिकेटर हैं. वह वर्षों से डीडीसीए मामलों को लेकर जेटली को निशाना बनाते हुए एक अभियान चला रहे हैं. यद्यपि चीजें उनके खिलाफ तब हो गई जब उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की सलाह के खिलाफ जाते हुए यहां रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन किया और लोकसभा में खुली चुनौती देते हुए समयबद्ध एसआईटी जांच की मांग की.
गौरतलब है कि उनके निलंबन से कई पार्टी के सांसद और नेता भी नाराज चल रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल की बैठक पार्टी सांसद मुरली मनोहर जोशी के घर हुई जिसमें इस मामले पर चर्चा हुई. इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांताकुमार मौजूद थे. वहीं इस मामले में कीर्ति आजाद को पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से भी समर्थन मिला है. कीर्ति ने कहा है कि मुझे निलंबन नोटिस मिला है और मैं इसका जवाब दूंगा. सुब्रमण्यम स्वामी ने मुझे नोटिस का जवाब लिखने में मदद करने का आश्वासन दिया है.