बहेड़ी : डीएम आर बाला मुरुगन डी ने बुधवार को प्रखंड,थाना एवं पीएचसी सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पीएचसी पहुंचे डीएम ने साफ सफाई को लेकर प्रभारी एवं प्रबंधक को फटकार लगायी. उन्होंने प्रसव कक्ष,
दवा भंडार,रोगी कक्ष सहित परिसर का मुआयना कर एक हफ्ते के भीतर सब कुछ दुरुस्त करने का निर्देश दोनों को दिया. मौके पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष शमशेर अली की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने सलीके से अपनी बात रखने की नसीहत दे डाली. प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर जगह जगह फैली गंदगी को लेकर उन्होने सीओ को डांटा.
उन्होंने आरटीपीएस, इंदिरा आवास सहायक के कक्ष सहित अन्य कार्यालयों का मुआयना करने के बाद बीडीओ के कक्ष में जाकर चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ के अवकाश में रहने के कारण प्रधान लिपिक ने अभिलेख के साथ डीएम को योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों को आवंटन के अभाव में भुगतान नही होने,
पूर्व पैक्स अध्यक्ष जामुन झा ने हावीडीह मध्य पंचायत में पंस के गायब रहने एवं जदयू के जिला उपाघ्यक्ष विपीन कुमार ने बिजली का तार टूट कर गिरने से जले धनौली एवं इनाई में गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की. डीएम ने थाना का भी निरीक्षण किया. जहां रोजनामचा को उन्होंने सही पाया. भूमि विवाद से संबंधित 18 मामलों में पांच के निष्पादन पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्हाेंने सीओ के पास आये मामले का प्रत्येक शनिवार को निष्पादित करने का निर्देश दिया.
इसके पूर्व डीएम ने जोरजा एवं चिल्हा मध्य विघालय का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने किचेन शेड में जाकर पक रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर एचएम से जानकारी ली. साफ सफाई में कमी को एक हफ्ते में दूर करने का भी निर्देश दिया. डीएम के आने की भनक लग जाने के कारण पूरे प्रखंड में खलबली मच गयी. विद्यालय से लेकर कार्यालयों तक साफ सफाई में हाकिम से लेकर मुलाजिम तक जुट गये. फिर भी कसर रह गयी. जिसके कारण हाकिमों को फटकार सुननी पड़ी. प्रशिक्षु आइएएस अभिलाषा शर्मा भी थीं.