23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी देख डीएम ने लगायी फटकार

बहेड़ी : डीएम आर बाला मुरुगन डी ने बुधवार को प्रखंड,थाना एवं पीएचसी सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पीएचसी पहुंचे डीएम ने साफ सफाई को लेकर प्रभारी एवं प्रबंधक को फटकार लगायी. उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा भंडार,रोगी कक्ष सहित परिसर का मुआयना कर एक हफ्ते के भीतर […]

बहेड़ी : डीएम आर बाला मुरुगन डी ने बुधवार को प्रखंड,थाना एवं पीएचसी सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पीएचसी पहुंचे डीएम ने साफ सफाई को लेकर प्रभारी एवं प्रबंधक को फटकार लगायी. उन्होंने प्रसव कक्ष,

दवा भंडार,रोगी कक्ष सहित परिसर का मुआयना कर एक हफ्ते के भीतर सब कुछ दुरुस्त करने का निर्देश दोनों को दिया. मौके पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष शमशेर अली की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने सलीके से अपनी बात रखने की नसीहत दे डाली. प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर जगह जगह फैली गंदगी को लेकर उन्होने सीओ को डांटा.

उन्होंने आरटीपीएस, इंदिरा आवास सहायक के कक्ष सहित अन्य कार्यालयों का मुआयना करने के बाद बीडीओ के कक्ष में जाकर चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ के अवकाश में रहने के कारण प्रधान लिपिक ने अभिलेख के साथ डीएम को योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों को आवंटन के अभाव में भुगतान नही होने,

पूर्व पैक्स अध्यक्ष जामुन झा ने हावीडीह मध्य पंचायत में पंस के गायब रहने एवं जदयू के जिला उपाघ्यक्ष विपीन कुमार ने बिजली का तार टूट कर गिरने से जले धनौली एवं इनाई में गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की. डीएम ने थाना का भी निरीक्षण किया. जहां रोजनामचा को उन्होंने सही पाया. भूमि विवाद से संबंधित 18 मामलों में पांच के निष्पादन पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्हाेंने सीओ के पास आये मामले का प्रत्येक शनिवार को निष्पादित करने का निर्देश दिया.

इसके पूर्व डीएम ने जोरजा एवं चिल्हा मध्य विघालय का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने किचेन शेड में जाकर पक रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर एचएम से जानकारी ली. साफ सफाई में कमी को एक हफ्ते में दूर करने का भी निर्देश दिया. डीएम के आने की भनक लग जाने के कारण पूरे प्रखंड में खलबली मच गयी. विद्यालय से लेकर कार्यालयों तक साफ सफाई में हाकिम से लेकर मुलाजिम तक जुट गये. फिर भी कसर रह गयी. जिसके कारण हाकिमों को फटकार सुननी पड़ी. प्रशिक्षु आइएएस अभिलाषा शर्मा भी थीं.

हायाघाट. डीएम ने बुधवार को उत्क्रमित मवि होरलपट्टी, त्रिवेणी संस्कृत मवि रघुनाथपुर का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने मवि होरलपट्टी के किचेन शेड में जाकर िमड-डे मील का अवलोकन किया. कैंपस परिसर, शौचालय की सफाई को भी देखा. नामांकित व उपस्थित छात्रों की जानकारी ली. पदस्थापित शिक्षक व उपस्थित शिक्षकों के बारे में प्रभारी से पूछताछ की. प्रभारी ने बताया की 11 शिक्षक में पांच शिक्षक उपस्थित थे, जबकि छह शिक्षक अवकाश पर थे.
डीएम ने त्रिवेणी संस्कृत मवि रघुनाथपुर में विद्यालय परिसर व शौचालय के साफ-सफाई के साथ ही मध्याहृन भोजन का भी निरीक्षण किया. वे वर्ग कक्ष में जा कर छात्रों से पढाई-लिखाई के बारे में पूछताछ की. वही प्रभारी हेडमास्टर से विद्यालय में कुल नामांकन व उपस्थित बच्चों की भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें