गौड़ाबौराम : हाटी कोठी से गंडौल तक निर्माणाधीन सड़क में कोठराम के निकट अंडर पास की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निमार्ण कार्य रोक दिया. इसकी सूचना एसडीओ मो. शफीक को मिली. उन्होंने कोठराम पहुंचकर लोगों की समस्या से अवगत हुए. ग्रामीणों का कहना था कि अंडर पास का निर्माण नहीं होता है
तो भविष्य में उक्त सड़क होकर विद्यालय जाने के दौरान बच्चे दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. जब तक यहां अंडर पास का निर्माण शुरू नहीं करा दिया जाता तब तक कार्य रूका रहेगा.
एसडीओ के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं पुल निर्माण के अधिकारी उक्त स्थान पर कलवर्ट बनाकर उसमें बच्चों को जाने के लिए पांच फीट सड़क बनाने को तैयार हो गये. मालूम हो कि इस मांग को लेकर कोठराम के ग्रामीण सुबह से ही सड़क निर्माण कार्य को रोक रखा था.