30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति प्रकरण पर राजनीतज्ञि खामोश, खिलाडि़यों में आक्रोश

कीर्ति प्रकरण पर राजनीतिज्ञ खामोश, खिलाडि़यों में आक्रोश जिलाध्यक्ष ने कहा – शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर टिप्पणी करना उचित नहींसांसद प्रवक्ता ने कहा – भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर की गयी कार्रवाईदरभंगा : भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अनुशासनहीनता […]

कीर्ति प्रकरण पर राजनीतिज्ञ खामोश, खिलाडि़यों में आक्रोश जिलाध्यक्ष ने कहा – शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर टिप्पणी करना उचित नहींसांसद प्रवक्ता ने कहा – भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर की गयी कार्रवाईदरभंगा : भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से छह साल के लिए निलंबित किये जाने पर जहां राजनीतिज्ञ खामोश हैं. वहीं खिलाडि़यों में आक्रोश है. राजनीतिज्ञ इस प्रक रण पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं जबकि कुछ खिलाडि़यों ने बयान जारी कर निलंबन की कार्रवाई की निंदा की है.केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से मोर्चा खोले दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद को पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया है. उनके निलंबन पर भाजपा के वरीय नेता एवं विधायक कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. काफी कुरेदने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का निर्णय है. इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. पार्टी के विधायकों से भी इस पर प्रतिक्रिया मांगने की कोशिश की गयी परंतु किसी ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा. हां, सांसद के प्रवक्ता अशोक कुमार ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस भ्रष्टाचार के विरोध कर भाजपा सत्ता में आयी.आज वही पार्टी भ्रष्टाचार का मामला उठाने वाले अपने सांसद को निलंबित कर रही है. कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया पूर्व मेयर सह भाजपा नेता अजय पासवान ने भी दी है. जबकि पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ठाकुर ने सांसद पर हुई कार्रवाई पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस और केजरीवाल के हाथों खिलौना बन कर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. सांसद को अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि खेल प्रेमी सांसद के विरुद्ध की गयी कार्रवाई से निराश हैं. क्रिकेट के अंपायर सह निगम पार्षद प्रदीप कुमार गुप्ता, सुहैल अख्तर, जितेंद्र सिंह, अब्दुल हकीम ने पार्टी के निर्णय की निंदा करते हुए कहा कि जिस भ्रष्टाचार का विरोध कर भाजपा मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सफल हुए, उसी भ्रष्टाचार का विरोध करने पर एक सांसद को निलंबित किया जाना निंदनीय है. इससे पार्टी की कथनी और करनी लोगों के समक्ष आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें