गांवों तक पहुंचे मैथिली दरभंगा : मिथिला राज्य निर्माण समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद की ओर से मिथिला राज्य निर्माण में पत्र-पत्रिका के अवदान व संभावना विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी डा. फुलचंद्र मिश्र रमण की अध्यक्षता में हुई. गोष्ठी का उद्घाटन डा. जगत नारायण नायक ने किया. इस मौके पर उन्होंने मैथिली को गांव-गांव तक प्रसारित करने का आहवान किया. गोष्ठी में डा. भीमनाथ झा ने कहा कि विष्णुपुराण में तो मिथिला केा स्वतंत्र देश और सुख शांति से परिपूर्ण माना गया है. उन्होंने कहा कि 1953 में डा. लक्ष्मण झा ने मिथिला नामक पत्रिका प्रारंभ किया था. उन्होंने मैथिली पाठक की संख्या में उत्तरोत्तर कमी पर चिंता जतायी. अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के डा. धनाकर ठाकुर ने परिषद की मैथिली संदेश पत्रिका पर चर्चा की. इस मौके पर संतोषदत्त झा, सुनीता झा, शुभचंद्र झा, राजीव कुमार, मिथिलेश्वर झा आदि ने विचार व्यक्त किये.
गांवों तक पहुंचे मैथिली
गांवों तक पहुंचे मैथिली दरभंगा : मिथिला राज्य निर्माण समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद की ओर से मिथिला राज्य निर्माण में पत्र-पत्रिका के अवदान व संभावना विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी डा. फुलचंद्र मिश्र रमण की अध्यक्षता में हुई. गोष्ठी का उद्घाटन डा. जगत नारायण नायक ने किया. इस मौके पर उन्होंने मैथिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement