अच्छी शिक्षा के लिए हो जनांदोलन :मंत्री सभी का सकारात्मक सहयोग से ही होगा विकास स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों का करें विरोध फोटो संख्या- 27 व 28परिचय-मंत्रियों को माला पहनाकर अभिनंदन करते कार्यकर्ता व उपस्थित लोग दरभंगा : प्रदेश में शिक्षा में सुधार के लिए जनांदोलन की जरूरत है. स्कूल-कॉलेजों में यदि शिक्षक नहीं आते हैं तो उनका विरोध करें. कांग्रेसजनों की ओर से बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में बुधवार की शाम राज्य के शिक्षा मेंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौधरी ने उक्त बातें कही. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में शिक्षा की स्थिति कमजोर हुई है. हम इसमें पीछे हैं. साइकिल, पोशाक एवं प्रोत्साहन राशि वितरित करने के बाद छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन क्वालिटीपूर्ण शिक्षा में कमी आयी है. मंत्री ने कहा कि राज्य के बजट का 19 फीसदी खर्च शिक्षा पर होता है. ऐसी स्थिति में इसकी स्तरीयता में सुधार कर ही नौनिहालों का भविष्य सुधारा जा सकता है. इसके लिए विद्यालय समिति का गठन किया जा रहा है जो प्रत्येक स्कूलों में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति पर निगरानी रखेंगे. उन्होंने पूरे प्रदेश के आमजन से इस जनांदोलन में सहयोग करने की अपील की.मंत्री ने कहा कि दो दशक बाद कांग्रेस के पास शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको विद्यालय जाना पड़ेगा. जिन शिक्षकों ने क्वालिटी टेस्ट में सफलता नहीं पायी है, उन्हें किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा. मिथिलांचल की कांग्रेसजनों की पुनर्वापसी से ही राज्य में सुधार संभव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डा.चौधरी ने कहा कि मिथिलांचल में कांग्रेस को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है. क्योंकि मिथिला में कांग्रेस की मजबूती से ही प्रदेश में कांग्रेस आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि दो-तीन दशक पूर्व कांग्रेस के जितने भी शीर्षस्थ नेता हुए उन सबों का कार्य क्षेत्र मिथिलांचल ही था. हाल के वर्षों में कांग्रेस के वैसे मतदाता इधर-उधर भटक गये हैं. उन्हें पुन: पार्टी से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने दरभ्ंागा में विधानसभा का एक भी सीट नहीं मिलने पर सफाई देते हुए कहा कि इससे पूर्व महागठबंधन पर दवाब बनाकर उन्होंने विधान परिषद की दो सीट ली थी. इसीलिए महागठबंधन की सरकार गठित होने के समय उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध कर डॉ मदन मोहन झा को मंत्री बनाने का अनुरोध किया कि उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने पर मिथिलांचल में पार्टी में मजबूती आयेगी. उन्होंने कहा कि मिथिलवासी अब पुन: अपने पुराने घर में लौट आवे. नियोजित व वित्त रहित शिक्षा का करें निदान : मदन राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश के नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षकांे की जो समस्या है उसका निदान शीघ्र करें. चूंंकि यह आपसे ही संभव है. उन्होंने कहा कि विगत कई दशकों से वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया है. ऐसी स्थिति में हमें विश्वास है कि शिक्षामंत्री के रूप में आप वर्षों से सरकार की उम्मीद पर टकटकी लगाये ऐसे वित्तरहित शिक्षकों के निदान के लिए निश्चित रूप से कार्य करेंगे. मंत्री की इस अपील पर उपस्थित हॉल के लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया. इससे पूर्व मंत्री डॉ झा ने इस आयोजन के लिए आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसजन जिस उत्साह से आगे बढ़ रहे हैं, वैसी स्थिति में अभी आप सबों को बहुत कुछ करना है. आप सभी यदि अपने पुराने उत्साह को वापस करने को तत्पर हैं तो निश्चित रूप से वर्ष 1919-20 कांग्रेस का होगा. इससे पूर्व मंच पर आने के बाद आयोजनकर्ता अजय जालान, पवन कुमार चौधरी सहित कांग्रेसजनों ने बड़े मखान के माला, पाग, चादर से उनका स्वागत किया. जदयू के महानगर अध्यक्ष मदन राय, महादलित के श्याम राम, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभु यादव, पासी समाज के संयोजक कैलाश कुमार चौधरी सहित कई संगठनों ने बारी-बारी से शिक्षामंत्री एवं राजस्व मंत्री का अभिनंदन किया. अध्यक्षीय उद्बोधन में अजय कुमार जालान ने कहा कि विगत 20 वर्षों से वित्तरहित कॉलेजों में पदसृजन का काम सरकारी स्तर पर बंद है तथा उर्दू मकतब का दरभंगा में अनुदान नहीं मिल रहा है. इसपर शिक्षामंत्री शीघ्र कार्रवाई करें. बिहार प्रदेश कांग्रेस महिला प्रकोष्ट के अध्यक्ष सह विधायक अमिता भूषण ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में आप सबों ने महागठबंधन के लिए जिस उत्साह से काम किया, उसे बरकरार रखने की जरूरत है. कांग्रेसियों का यह उत्साह भविष्य में नयी सोच के साथ आगे बढ़ेगी. डॉ पवन कुमार चौधरी ने दोनों मंत्रियों का अभिनंदन पत्र पढ़ा. इस मौके पर पूर्व मेयर रमाकांत कुंवर, युवा जदयू के पंकज ठाकुर, तैयब अंसारी, सुमन चौधरी, रजनीश ठाकुर, राजा अंसारी, लड्डू सिंह, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, अरविंद कुमार चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किये. संचालन रामनारायण झा ने किया. इस मौके पर इम्पल्स कोटा के राजेश झा ने जगह-जगह बैनर लगाये थे. करीब दो घंटे के कार्यक्रम में बहुद्देश्यीय भवन परिसर खचाखच भरा रहा. जगह-जगह मंत्रियों का हुआ स्वागत फोटो संख्यान् 14परिचय- मंत्री का स्वागत करते लोग दरभंगा : पटना से दरभंगा आने के क्रम मंे शिक्षा मंत्री एवं भूमि सुधार मंत्री का जगह-जगह लोगों ने रोककर फूल-माला से स्वागत किया. जिला के प्रवेश द्वार जटमलपुर में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया. वहीं सैदनगर में ख्वाजा गरीब नबाज स्कूल ऑफ नर्सिंग के निदेशक के नेतृतव में मंत्रियों का स्वागत किया गया. लोहिया चौक से नागेंद्र झा महिला कॉलेज एवं सिनेमा चौक से स्टेशन रोड तक दर्जनों तोरणद्वार लगाये गये थे.
अच्छी शक्षिा के लिए हो जनांदोलन :मंत्री
अच्छी शिक्षा के लिए हो जनांदोलन :मंत्री सभी का सकारात्मक सहयोग से ही होगा विकास स्कूल नहीं आनेवाले शिक्षकों का करें विरोध फोटो संख्या- 27 व 28परिचय-मंत्रियों को माला पहनाकर अभिनंदन करते कार्यकर्ता व उपस्थित लोग दरभंगा : प्रदेश में शिक्षा में सुधार के लिए जनांदोलन की जरूरत है. स्कूल-कॉलेजों में यदि शिक्षक नहीं आते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement