दरभंगा : अमृतसर से दरभंगा आ रही जननायक एक्सप्रेस में हुई लूट कांड में दरभंगा जिला के आठ लोग भी इसके शिकार बने. सभी प्राथमिक उपचार कराने के बाद अपने अपने घर वापस लोट गये. पीडि़तों की माने तो नरकटियागंज और बेतिया के बीच 9-10 की संख्या में अपराधी धारदार हथियारों से लैस उनके बोगी […]
दरभंगा : अमृतसर से दरभंगा आ रही जननायक एक्सप्रेस में हुई लूट कांड में दरभंगा जिला के आठ लोग भी इसके शिकार बने. सभी प्राथमिक उपचार कराने के बाद अपने अपने घर वापस लोट गये. पीडि़तों की माने तो नरकटियागंज और बेतिया के बीच 9-10 की संख्या में अपराधी धारदार हथियारों से लैस उनके बोगी में घुस गये. इसके बाद हथियारों के बल पर धमकी देते हुए जमकर लूटपाट करने लगे. अपराधी यात्रियों के साथ मारपीट भी कर रहे थे.
सभी यात्रियों के पास जो भी मिला इसे जबरन छीन लिया.
यात्रा कर रहे सभी यात्री उनके खौफ से खौफजदा थे. उनलोगों के अनुसार उन्हे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. ठंड और कुहासा के कारण बाहर कुछ दिख भी नहीं रहा था. लूटे गये यात्रियों मेें बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामनगर अमैठी निवासी, शंभु चौपाल, ललित चौपाल, संजय चौपाल, दिलीप चौपाल, संजीत चौपाल, रामस्वार्थ चौपाल तथा मलहू चौपाल शामिल है.
वहीं मनीगाछी थाना क्षेत्र के ठमका निवासी ललित राम भी इस घटना के शिकार हुए. इन सबों में से मलहू सबसे अधिक जख्मी बताये जाते हैं. उनके हाथ तथा आंख को अपराधियोंं ने हथियार से वार कर जख्मी कर दिया है. साथ ही लूटपाट की गयी. शंभु तथा संजय से 8-8 हजार, दिलीप से 3 हजार सहित 1 मोबाइल, ललित के पास से 8 हजार सहित 1 मोबाइल लूटेरों ने छीन लिया. वहीं अन्य पीडि़तों के भी पैसे व सामान छीन लिया. ललित ने बताया कि उसका मोबाइल का नंबर 8568005934 है.
ये सभी लुधियाना से अपने घर वापस लौट रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी हे. गौरतलब है कि मंगलवार को अहले सुबह अमृतसर से दरभंगा आ रही जननायक एक्सप्रेस में अपराधियों ने लूटपाट मचाया था. जानकारी के अनुसार नरकटियागंज और बेतिया सुगौली के बीच यह घटना हुई.