दरभंगाः निर्मल भारत निर्माण योजना के तहत शौचालय क्रांति कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी गयी. बीडीओ भारत भूषण गुप्ता ने इस योजना के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि लाभुकों को पीएचइडी विभाग 4600 तथा मनरेगा से 4500 रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
1000 रुपया लाभुकों को अपनी ओर से लगाना होगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्ति को शौचालय उपलब्ध कराना है. मौके पर प्रमुख सियाराम पासवान, उप प्रमुख पुनीता देवी के अलावा पंचायत समिति सदस्य व मुखियागण मौजूद थे.