दरभंगा : राज्य स्वास्थ्य समिति के चलते करीब एक साल से एपीएचसी गलमा के भवन का निर्माण कार्य ठप है. इसको लेकर अनिरूद्ध मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट ने डीएम को एक पत्र सौंपा है, जिसमें एमएसडीपी के तहत एपीएचसी गलमा घनश्यामपुर के भवन निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि डीएम ने जनवरी 15 में कार्यपालक निदेशक राजय स्वास्थ्य समिति पटना को एपीएचसी गलमा के स्थल का प्राक्कलन एवं नक्शा के अनुमोदन का आग्रह किया था.
इस आग्रह के भी सात माह गुजर गये लेकिन आजतक इस कार्य में प्रगति नहीं हो पाया है. इस कार्य के प्रगति के लिए दुबारा पटना भेजने का आग्रह किया गया है. इस कार्य में प्रगति नहीं होने से इस क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ता है. इसके पूर्व कार्यपालक अभियंता कार्यालय ने सितंबर 14 में डीएम को पत्र लिखा था
जिसमें स्थल के अनुरूप नक्शा एवं प्राक्कलन तैयार किया गया था. इसे सक्षम पदाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त कर सौंपा गया था. पहले के निविदा को रद्द कर तैयार नक्शा एवं प्राक्कलन का अनुमोदन करने का आदेश देने का आग्रह किया गया ताकि एपीएचसी गलमा भवन का निर्माण कराया जा सके.