15 दिनों से ग्रामीण बैंक में कामकाज ठपउपभोक्ताओं को हो रही परेशानी, छात्राओं का नहीं खुल रहा खाताबीडीओ ने भी बैंक की समस्या से वरीय अधिकारियों को कराया अवगतबिरौलप्रखंड के देकुली जगन्नाथपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में पिछले पंद्रह दिनों से कार्य ठप है. इसका कारण चार में से तीन सिस्टम के फेल होने की बात कही जा रही है. इसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी दिक्कत छात्राओं को खाता खोलने में हो रही है. इस समस्या को लेकर बीडीओ ने भी बैंक के वरीय अधिकारियों से बात की, पर अब तक इस दिशा में कोई ठोस कारवाई नहीं की गयी है. जिससे उपभोक्ताओं में रोष है. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से बीस किलोमीटर की दूरी पर देकुली जगन्नाथपुर में यह बैंक की शाखा अवस्थित है. इस बैंक से बहुत बड़ी आबादी जुड़ी हुई है. इस बैंक की हालत यह है कि कभी स्टाफ की कमी के चलते ग्राहकों को राशि लेन देन करने में दिक्कतें होती है तो कभी बैंक के पास पैसे नहीं रहते जिससे वे निकासी करने वाले उपभोक्ताओं को मुहैया करा सकें. इधर, पंद्रह दिनों से बैंक का सिस्टम पूरी तरह से फेल्योर हो गया है. करीब 12 हजार छात्राओं का खाता इस बैंक की शाखा के माध्यम से खोला जाना है. पर बैंक के सिस्टम में खराबी के कारण खाता नहीं खुल पा रहा है. उपभोक्ताओं की शिकायत पर बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बैक पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने वहीं से तत्काल बैंक के वरीय अधिकारियों से बात कर सिस्टम को दुरूस्त कराने का आग्रह किया जिससे बैंक का कामकाज सुचारू रुप से चल सके. बावजूद अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. बीडीओ ने एसडीओ एवं डीएम को भी इसकी सूचना देते हुए कहा है कि लाभुकों को पेंशन की राशि देने में दिक्कतें हो रही है. बैंक के द्वारा राशि नहीं दिये जाने के कारण पेंशन का भुगतान लंबित है.
15 दिनों से ग्रामीण बैंक में कामकाज ठप
15 दिनों से ग्रामीण बैंक में कामकाज ठपउपभोक्ताओं को हो रही परेशानी, छात्राओं का नहीं खुल रहा खाताबीडीओ ने भी बैंक की समस्या से वरीय अधिकारियों को कराया अवगतबिरौलप्रखंड के देकुली जगन्नाथपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में पिछले पंद्रह दिनों से कार्य ठप है. इसका कारण चार में से तीन सिस्टम के फेल होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement