तरंग प्रतियोगिता के दौरान मारपीट, छात्र घायलशिक्षकों पर आरोपफोटो- 22परिचय- तरंग प्रतियोगिता के दौरान घायल छात्रों के इलाज करते डाक्टरबेनीपुर. प्रखंड हनुमानगर संकुलाधीन पांच मध्य विद्यालय छात्रों द्वारा आयोजित तरंग प्रतियोगिता (बालमेला) में पोहद्दी मध्य विद्यालय वं हटियागाछी मध्य विद्यालय के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पोहद्दी के छात्र मो. दानिश घायल हो गया जिसका इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में हुआ. वहीं छात्र नंदन कुमार झा, कमलेश तांती, संजीव कुमार, विकास कुमार ने प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित शिक्षकों पर अपने अपने विद्यालय के छात्रों के प्रतियोगिताओं मेें प्रथम स्थान दिलाने के लिए पक्षपात कर रहे थे. इस कारण छात्रों ने मारपीट शुरु कर दी. इन छात्रों ने हटिया मध्य विद्यालय के एक सुशील झा को भी जमकर बुरा भला कहते हुए कहा कि यही सर मार करवायें हैं. ये अपने विद्यालय के छात्रों का पक्ष ले रहे थे. मारपीट के बाद अस्पताल पहुंचे संकुल समन्वयक डा छोटे लाल पासवान ने बताया कि कर्पूरी स्टेडियम में पोहद्दी, हटिया गाछी, हनुमानगर, लवानी, डखराम मध्यविद्यालय के वर्ग 6 से 8 तक के छात्र -छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया. अंतिम दौर में हटिया एवं पोहद्दी मध्य विद्यालय के बीच कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पोहद्दी के रामरतन पाठक एवं हटिया मध्य विद्यालय के सुशील झा को संचालक बनाया गया था. मैं दूसरी प्रतियोगिता में व्यस्त था. मारपीट कैसे हुआ मुझे नहीं मालूम. दो विद्यालय के छात्रों के बीच हुए मारपीट होने से मैदान में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. किसी तरह छात्र मैदान से भागकर अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे. वहीं शिक्षक सुशील झा ने छात्रों द्वारा लगाये गये आरोप को गलत करार दिया. वहीं बीइओ उत्तम प्रसाद ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि तरंग कार्यक्रम तो संकुल पर होना था तो मुख्यालय स्थित स्टेडियम में क्यों हुआ? पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
तरंग प्रतियोगिता के दौरान मारपीट, छात्र घायल
तरंग प्रतियोगिता के दौरान मारपीट, छात्र घायलशिक्षकों पर आरोपफोटो- 22परिचय- तरंग प्रतियोगिता के दौरान घायल छात्रों के इलाज करते डाक्टरबेनीपुर. प्रखंड हनुमानगर संकुलाधीन पांच मध्य विद्यालय छात्रों द्वारा आयोजित तरंग प्रतियोगिता (बालमेला) में पोहद्दी मध्य विद्यालय वं हटियागाछी मध्य विद्यालय के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पोहद्दी के छात्र मो. दानिश घायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement