28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बनेगी फिल्म सिटी: मंत्री

दरभंगा. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि बिहार के कलाकारों को उचित मंच मिलेगा. उन्हें गुमनामी के अंधेरों से निकालकर क्षितिज पर पहुंचाने के लिए विभाग काम कर रहा है. कलाकारों को अपनी प्रस्तुति के लिए मंच देने की शुरूआत विभाग ने कर दी है. जल्द ही पटना में […]

दरभंगा. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि बिहार के कलाकारों को उचित मंच मिलेगा. उन्हें गुमनामी के अंधेरों से निकालकर क्षितिज पर पहुंचाने के लिए विभाग काम कर रहा है. कलाकारों को अपनी प्रस्तुति के लिए मंच देने की शुरूआत विभाग ने कर दी है. जल्द ही पटना में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू कराया जायेगा. फिल्म फेस्टिबल के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को मुंबइया कलाकारों के साथ खड़ा करने का मौका मिलेगा.
यह बातें उन्होंने गुरुवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के बाद कही. दरभंगा के लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य युवा महोत्सव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण स्तर पर गुमनाम रहनेवाले कलाकारों को मंच देने का प्रयास कला-संस्कृति विभाग कर रहा है. गांवों से चुनकर कलाकार जिला तक पहुंचेगे.
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए मानदेय पर जिलावार कलाकारों का नियोजन किया जायेगा ताकि कला-संस्कृति की धरोहर फले और फूले. उन्होंने मंच से घोषणा की कि जल्द ही कलाकृतियों और कलाप्रेमियों के लिए एक संग्रहालय की स्थापना की जायेगी.
उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडि़यों के लिए स्पोर्ट्स संग्रहालय बनाने की भी घोषणा करते हुए कहा कि अब उन्हें गुमनामी में नहीं जीने दिया जायेगा. उनको सामने लाकर विभाग उचित सम्मान और उचित जगह देने का प्रयास कर रहा है. विभाग के प्रधान सचिव विवेक सिंह ने कहा कि कलाकार का अहम गहना अनुशासन और शिक्षा है. यही कलाकारों को ऊंची जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने हर जिले में ऑडिटोरियम बनाने की बात कहते हुए कहा कि ऑडिटोरियम के ऊपरी मंजिल पर खेल, कला,संस्कृति व युवा विभाग का कार्यालय रहेगा, जहां ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी व कलाकार अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे.
खेल विभाग के निदेशक अरविंद ठाकुर ने कहा कि बिहार में खेल व खिलाडि़यों का खजाना है, जरूरत तो है बस उन्हें तरासने की. जो उन्हें विभाग मुहैया करायेगा. जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने कहा कि हमारे अतिथि हैं आमंत्रित प्रतिभागी. इन्हें हर स्तर पर हमारा सहयोग मिलेगा. उन्हेांने कहा कि 38 जिले के प्रतिभागी यहां हिस्सा ले रहे हैं.
इसके पूर्व अतिथियों के मंचासीन होने पर अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ, मिथिला पेंटिंग, पाग व चादर देकर अतिथियों का सम्मान किया. कार्यक्रम में स्वागत गान अनुपमा मिश्रा ने प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी विवेकानंद झा ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष भोला सहनी, राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, स्पोर्ट्स विभाग के निदेशक अरविंद ठाकुर, कला-संस्कृति विभाग के निदेशक सत्यप्रकाश झा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें