10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शानदार आगाज

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शानदार आगाजसड़कों पर उतरे विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागी विभिन्न विधाओं मेंं किया अपनी कला का प्रदर्शन फोटो संख्या- 14परिचय- अपनी विधाओं का प्रदर्शन करते लखीसराय के कलाकार फोटो संख्या- 15परिचय- कला यात्रा के दौरान सड़क पर अपनी विधा दिखाते बेगूसराय के प्रतिभागी फोटो संख्या- 16परिचय- अपनी कला का […]

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शानदार आगाजसड़कों पर उतरे विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागी विभिन्न विधाओं मेंं किया अपनी कला का प्रदर्शन फोटो संख्या- 14परिचय- अपनी विधाओं का प्रदर्शन करते लखीसराय के कलाकार फोटो संख्या- 15परिचय- कला यात्रा के दौरान सड़क पर अपनी विधा दिखाते बेगूसराय के प्रतिभागी फोटो संख्या- 16परिचय- अपनी कला का प्रदर्शन करते दरभंगा के कलाकार फोटो संख्या- 17परिचय- अपनी प्रतिभा को बिखेर मार्च करते हुए नालंदा के प्रतिभागी फोटो संख्या- 18परिचय- कला यात्रा के दौरान पहुंचे राज्य भर के कलाकारों की अगुवाई करते खेल विभाग के निदेशक, डीएम व अन्य दरभंगा . युवा महोत्सव में पहुंचे कलाकारों सह प्रतिभागियों ने गुरुवार की सुबह दरभंगा की सड़कों पर अद्भुद छटा बिखेरी. कहीं लोक नृत्य पर थिरकते आकर्षक परिधान में युवा अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे तो कहीं एकाकी नाटक की प्रस्तुति देते प्रतिभागी. किसी स्थान पर अपने जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे कलाकारों की टीम को साथ लेकर चलते वहां के समन्वयक. सड़कों पर उतरे इस विहंगम दृश्य को देखकर सहसा यकीन नहीं हो रहा था कि हमारा जिला राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पहुंचे कलाकारों की विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति से इस तरह महक उठेगा. मौका था राज्य स्तरीय आयोजन युवा महोत्सव के मौके पर पहुंचे 38सों जिला से प्रतिभागियों के द्वारा निकाले गये कला यात्रा का . यह कला यात्रा सुबह 10 बजे स्थानीय प्लस टू एमएल एकेडमी लहेरियासराय से निकलकर लहेरियासराय टावर, समाहरणालय, कमिश्नरी, होते हुए नेहरू स्टेडियम के आयोजन स्थल पर पहुंचा, जहां इस युवा महोत्सव की शुरूआत होनी थी. सड़कों पर नाचते-थिरकते युवाओं की टोली और उनके परिधानों से लोगों को किसी उत्सव सा माहौल लग रहा था. अधिकारियों की फौज इन कलाकारों की अगुवाई कर रही थी. जो उन्हें अपने साथ लेकर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन स्थल की ओर बढ़ रहे थे. यूं तो कलाकारों का पहुंचना देर रात तक जारी था. सुबह कलाकारों की संख्या हजार को पार कर गयी. कलाकारों के निबंधन की व्यवस्था सफी मुस्लिम हाइस्कूल में की गयी थी, जहां हर जिला के कलाकार सह प्रतिभागी को पहुंचकर अपना निबंधन कराना था और उन्हें पहचान पत्र भी वहीं से निर्गत किया जा रहा था. कला यात्रा में बेगूसराय, लखीसराय, दरभंगा, नालंदा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल सहित अन्य जिला से पहुंचे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अरवल जिला की प्रस्तुति से हुई प्रतियोगिता की शुरूआत नेहरू स्टेडियम में मंत्री शिवचंद्र राम के विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम में महोत्सव की शुरूआत अरवल जिला की प्रस्तुति से हुई. अरवल जिला के प्रतिभागियों ने समूह लोकगीत से अपनी प्रतिभा दिखायी. इसमें कलाकारों ने आजादी मिलने की कहानी को खुबसूरती से लोकगीत के रूप में प्रस्तुत किया. इसके बोल थे – कितने कुर्बानी से आयी यह आजादी… इसमें शामिल कलाकार रंजीत कुमार दास, ऋषभ दास, विक्रम कुमार एवं संजय मिश्रा ने हिस्सा लिया. वहीं कटिहार जिला की प्रस्तुति लोकगीत में हुई. इसमें प्रतिभागियों ने सावन-भादो के कादो महान गोरिया, झूमे खेतवा में किसनन किसान गोरिया की प्रस्तुति दी. तीसरी प्रस्तुति गोपालगंज के प्रतिभागियों ने देते हुए समूह लोकनृत्य पेश किया, जिसमें रिमझिम बरसे बदरा चारों ओर अन्हरिया बा, घर ना मोरे सांवरिया बा.. इस प्रस्तुति में पल्लवी राज, अतुल कुमार, मृणालिनी, केशव कुमार, रंजना, मोहिनी, गुडि़या, प्रतिमा आदि ने हिस्सा लिया. /इमिथिला छै स्वर्ग से महान यौ…/इसमूह लोकगीत की प्रस्तुति में मधुबनी जिला के कलाकारों ने मैथिली गीत की प्रस्तुति दी तो समूचा समूह झूमने लगा. ‘हम छी मिथिला के वासी, मिथिला छै स्वर्ग से महान यौ’ इसकी प्रस्तुति धरोहर मंच से जुड़े काजल दत्ता एवं उनकी सहेलियों ने दी तो समूचा माहौल तालियांे से गूंज उठा और आयोजन देख रहे मंत्री शिवचंद्र राम भी ताली बजाकर कलाकारों का हौसला आफजाई करने लगे. देर शाम तक कलाकारों की प्रस्तुति विभिन्न विधाओं में जारी थी. पहले दिन उद्घाटन समारोह मेंं विलंब के कारण लोकगीत, लोक नृत्य, लोकगाथा आदि प्रतियोगिताओं में कई जिला के प्रतिभागी हिस्सा नहीं ले सके, उन्हें कल मौका दिया जायेगा. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता 17 से 19 दिसंबर तक चलनी है, जिसमें समूह लोक नृत्य, लोकगाथा, एकल लोकगीत और समूह लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा. वहीं डीएमसीएच ऑडिटोरियम में एकांकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. स्थानीय एमएल एकेडमी लहेरियासराय में वक्क्रतृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इंडोर स्टेडियम लहेरियासराय में चाक्षुस कला प्रतियोगिता होगी, जबकि दरभंगा क्लब में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इंडोर स्टेडियम में ही शास्त्रीय वादन एवं हारमोनियम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का समापन 19 दिसंबर की संध्या नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें