25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात माह से लाभुकों को नहीं मिली राशि

सात माह से लाभुकों को नहीं मिली राशिराशि रहने के बाद भी नहीं किया जा रहा भुगतान फोटो संख्या- 18, 19 व 20परिचय- लाभुकों की तसवीर नाम के साथ सदर, दरभंगा़ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं बांटी जा रही है. विगत सात माह से लाभुकों का पेंशन की […]

सात माह से लाभुकों को नहीं मिली राशिराशि रहने के बाद भी नहीं किया जा रहा भुगतान फोटो संख्या- 18, 19 व 20परिचय- लाभुकों की तसवीर नाम के साथ सदर, दरभंगा़ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं बांटी जा रही है. विगत सात माह से लाभुकों का पेंशन की राशि लंबित है. माह मई में ही विभाग द्वारा वितरण कराया गया था. तब से आजतक लाभुकों को उक्त राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. कई ऐसे लाभुक हैं,जो विछाबन पर जिंदगी व मौत के बीच जूझते हुए भी पेंशन की आस लगाये बैठे हैं. वे कब स्वर्ग सिधार जायेंगे यह कहना कठिन है. कहीं तो एक ही घर में तीन सगा भाई विकलांग है, लेकिन उसकी भी चिंता किसी को नहीं कि कैसे उसका जीवन-बसर चल पायेगा. अधिकांश लाभार्थी काफी गुस्से में है. उसे शीघ्र यह राशि उपलब्ध नहीं कराया गया तो पदाधिकारी का घेराव करने पर भी उतारू हो सकते हैं. कहते हैं लाभार्थी शीशो पश्चिमी निवासी 80 वर्षीय वृद्धा तिलिया देवी अपने पेंशन की राशि पर ही निर्भर है. वे कहती है कि सात माह बीत चुका है, अभी तक पैसा नहीं मिला है. पैसे के बिना समय बिताना कठिन हो रहा है. बूढ़े होने के चलते कोई उधार भी देने से इंकार करता है. स्थानीय गौनी दास बेचारे शरीर से भी काफी अस्वस्थ है. उसे बिछाबन से उठने में भी परेशानी होती है. किसी का सहारा लेकर उठता है. उम्र होने के कारण आंख भी ठीक से काम नहीं करता है. फिर भी वे अपना पेंशन की पैसे उठाने की आस लगाये हैं. वे कहते हैं कि हुजूर, मर जायेंगे तब पैसा मिलेगा. ऐसे ही उक्त गांव के एक ही घर में तीन सहोदर भाई विकलांग है. उसके परिवार में और भी कोई सदस्य नहीं जो उनका सहारा बन सके. बड़ा भाई मो हैदर अंसारी का कहना है कि ठंड में ठिठुर रहे हैं. पैसे की कमी रहने पर जाड़े का कपड़ा खरीदना मुश्किल हो रहा है. समय पर मिल जाता तो ठंड से बचते एवं भरण-पोषण भी चलता. कहते हैं अधिकारी सदर बीडीओ गंगा प्रसाद सिंह का कहना है कि राशि उपलब्ध होने पर शीघ्र वितरण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें