डीएमयू में कम बोगियों से बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानीकमतौल. दरभंगा-सीतामढी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन को बंद कर डीएमयू का परिचालन कितना सार्थक होगा, यह तो रेल प्रशासन जानें. परंतु छह बोगियों वाले डीएमयू के परिचालन से आमलोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला. यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग ट्रेन बढ़ाने के बजाय बोगियों की संख्या कम कर डीएमयू का परिचालन महज छलावा ही साबित होगा. बुधवार को कमतौल स्टेशन पर पहले ही दिन करीब 12.30 बजे डीएमयू ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने को कड़ी मशक्कत करना पड़ी. खासकर महिलाओं और सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को कभी आगे तो कभी पीछे दौड़ लगाते देखा गया. एक -दूसरे को पीछे करने के लिए धक्का-धक्का भी हुई. दृश्य देख कर रेलकर्मी भी दंग होते रहे. कई यात्रियों ने डीएमयू ट्रेन के बोगी में बाथरूम आदि का नहीं होने से परेशानी होने की चर्चा कर रहे थे. राम सागर दास, शंकर प्रसाद, सीताराम चौपाल ने बताया की एक दो स्टेशन तक यात्रा करने वाले यात्री की बात छोड़ दें लेकिन कमतौल से सीतामढ़ी तक यात्रा करने में महिला और बच्चों को परेशानी हो सकती है. इसमें कोई दो राय नहीं.
डीएमयू में कम बोगियों से बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी
डीएमयू में कम बोगियों से बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानीकमतौल. दरभंगा-सीतामढी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन को बंद कर डीएमयू का परिचालन कितना सार्थक होगा, यह तो रेल प्रशासन जानें. परंतु छह बोगियों वाले डीएमयू के परिचालन से आमलोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला. यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग ट्रेन बढ़ाने के बजाय बोगियों की संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement